Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में आज 4 जून को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई। जबकि एक दिन पहले इसमें करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यस बैंक के शेयरों में यह उछाल बोर्ड से 16,000 करोड़ रुपये की फंडिंग योजना को मंजूरी मिलने के बाद आई, जिससे निवेशकों में भरोसा लौटा। यस बैंक के शेयर बीएसई पर 21.18 रुपये के भाव पर खुले, जो पिछले बंद भाव 20.85 से ऊपर था। कारोबार के दौरान यह शेयर 21.24 रुपये के इंट्राडे हाई तक गया, जो कि 1.87% की उछाल है। बाद में यह शेयर 20.97 रुपये के भाव पर हरे निशान में कारोबार करता देखा गया।