Get App

Yes Bank के शेयरों ने की वापसी, ₹16000 करोड़ जुटाने की मिली मंजूरी, एक दिन पहले 10% की आई थी गिरावट

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में आज 4 जून को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई। जबकि एक दिन पहले इसमें करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यस बैंक के शेयरों में यह उछाल बोर्ड से 16,000 करोड़ रुपये की फंडिंग योजना को मंजूरी मिलने के बाद आई, जिससे निवेशकों में भरोसा लौटा। यस बैंक के शेयर बीएसई पर 21.18 रुपये के भाव पर खुले, जो पिछले बंद भाव 20.85 से ऊपर था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 11:56 AM
Yes Bank के शेयरों ने की वापसी, ₹16000 करोड़ जुटाने की मिली मंजूरी, एक दिन पहले 10% की आई थी गिरावट
Yes Bank Shares: यस बैंक के बोर्ड ने 'आर्टिकिल्स ऑफ एसोसिएशन' में संशोधन को भी मंजूरी दी है

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में आज 4 जून को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई। जबकि एक दिन पहले इसमें करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यस बैंक के शेयरों में यह उछाल बोर्ड से 16,000 करोड़ रुपये की फंडिंग योजना को मंजूरी मिलने के बाद आई, जिससे निवेशकों में भरोसा लौटा। यस बैंक के शेयर बीएसई पर 21.18 रुपये के भाव पर खुले, जो पिछले बंद भाव 20.85 से ऊपर था। कारोबार के दौरान यह शेयर 21.24 रुपये के इंट्राडे हाई तक गया, जो कि 1.87% की उछाल है। बाद में यह शेयर 20.97 रुपये के भाव पर हरे निशान में कारोबार करता देखा गया।

₹16,000 करोड़ जुटाने की योजना

Yes Bank ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि बोर्ड ने 7,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी फंडिंग जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह फंडिंग जुटाने के लिए बैंक विभिन्न वैध तरीकों से योग्य इक्विटी सिक्योरिटीज जारी करेगा। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में बैंक की कुल हिस्सेदारी में 10% से अधिक का डायल्यूशन नहीं होगा और इसमें कन्वर्टिबल डिबेंचर से हुआ डायल्यूशन भी शामिल होगा।

इसके अलावा, 8,500 करोड़ रुपये तक की डेट फंडिंग की भी अनुमति दी गई है, जो भारतीय या विदेशी मुद्रा में हो सकती है, लेकिन इस पर भी अधिकतम 10% डायल्यूशन की सीमा रखी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें