Zaggle Prepaid Shares: सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस (SaaS) फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड सर्विसेज के शेयर आज लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचे हैं। इसके शेयरों में यह तेजी एफियासॉफ्ट (Effiasoft) में 45.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी के चलते आई है। इसके अलावा कंपनी ने इसके अलावा 5.67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का प्लान और है। यह ऐलान ऐसे समय में आया, जब कंपनी ने हाल ही में मोबाइलवेयर में 38.34 फीसदी का अधिग्रहण किया है। इन वजहों से जैगल प्रीपेड के शेयर आज फिर 5 फीसदी उछलकर 361.85 रुपये (Zaggle Prepaid Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में यह 4.47 फीसदी की बढ़त के साथ 360.05 रुपये पर बंद हुआ है।
