Zee Entertainment: ज़ी ग्रुप में चीजें ठीक चलती हुई दिखाई नहीं दे रही है। अब ग्रुप की कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों को निकाल दिया है। दरअसल, ज़ी एंटरटेनमेंट में कुछ लोगों की छंटनी की है। इससे पहले कुछ वरिष्ठ स्तर के लोग भी कंपनी से बाहर जा चुके हैं। जिसके बाद अब ज़ी एंटरटेनमेंट ने कॉस्ट कटिंग के इरादे से बेंगलुरु में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि हाल ही में आयोजित Monthly Management Mentorship (3M) कार्यक्रम के दौरान बोर्ड से प्राप्त मार्गदर्शन पर कंपनी ने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (TIC) स्ट्रक्चर में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती की है।