Get App

Zee में कॉस्ट कटिंग के नाम पर छंटनी, इस सेंटर से आधे कर्मचारियों को निकाला

Zee Entertainment ने लागत में कमी लाने के इरादे से बेंगलुरु में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है कंपनी ने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (TIC) स्ट्रक्चर में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2024 पर 11:03 PM
Zee में कॉस्ट कटिंग के नाम पर छंटनी, इस सेंटर से आधे कर्मचारियों को निकाला
ज़ी एंटरटेनमेंट में कुछ लोगों की छंटनी की गई है।

Zee Entertainment: ज़ी ग्रुप में चीजें ठीक चलती हुई दिखाई नहीं दे रही है। अब ग्रुप की कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों को निकाल दिया है। दरअसल, ज़ी एंटरटेनमेंट में कुछ लोगों की छंटनी की है। इससे पहले कुछ वरिष्ठ स्तर के लोग भी कंपनी से बाहर जा चुके हैं। जिसके बाद अब ज़ी एंटरटेनमेंट ने कॉस्ट कटिंग के इरादे से बेंगलुरु में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि हाल ही में आयोजित Monthly Management Mentorship (3M) कार्यक्रम के दौरान बोर्ड से प्राप्त मार्गदर्शन पर कंपनी ने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (TIC) स्ट्रक्चर में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती की है।

इस पर होगा ध्यान केंद्रित

ज़ी ने कहा कि TIC उपभोक्ता प्राथमिकताओं में गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए टेक्नोलॉजी आधारित उपकरणों का उपयोग करके कंपनी के लिए कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन प्रोसेस को बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगा। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने 3M कार्यक्रम को संस्थागत बनाया है। मीडिया फर्म ने 26 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि 3M कार्यक्रम का उद्देश्य मैनेजमेंट टीम को प्रमुख प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन और सक्षम करना है।

बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें