Zee Entertainment Enterprises में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। इस बीच ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयरधारकों का विश्वास बहाल करने के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र सलाहकार समिति की घोषणा की और इसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सतीश चंद्रा करेंगे। समिति में कंपनी के स्वतंत्र निदेशक उत्तम अग्रवाल और पी वी रमण मूर्ति भी होंगे।