Zee Entertainment vs Star India: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइेज लिमिटेड (ZEEL) ने आज 18 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह डिज्नी के मालिकाना हक वाली स्टार इंडिया के दावे को चुनौती देगी और अपने अधिकारों को सुरक्षित करेगी। स्टार इंडिया ने जी पर 94 करोड़ डॉलर (करीब 8 हजार करोड़ रुपये) के नुकसान की भरपाई के लिए केस फाइल किया है। अब जी एंटरटेनमेंट ने इन दावों को आधारहीन बताया है। शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट के शेयर आज बीएसई पर 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 131.25 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 131.00 रुपये के भाव तक टूट गया था।
