Zee Media Corporation Stock Price: जी मीडिया कॉरपोरेशन के शेयरों में 27 सितंबर को अच्छी खरीद देखने को मिली। इसके चलते शेयर में 10 प्रतिशत तेजी आई और अपर सर्किट लगा। कंपनी के बोर्ड की 27 सितंबर को हुई मीटिंग में कंपनी के नॉन प्रमोटर/नॉन प्रमोटर ग्रुप कैटेगरी के लोगों को प्रिफरेंशियल इश्यू बेसिस पर कनवर्टिबल 13,33,33,333 वॉरंट्स जारी किए जाने को मंजूरी दी गई है। जी मीडिया कॉरपोरेशन ने शेयर बाजारों को बताया है कि वॉरंट्स को 15 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर इश्यू किया जाएगा।