Get App

Zee Media Corporation वॉरंट इश्यू कर जुटाएगी ₹200 करोड़, शेयर में 10% तेजी के साथ अपर सर्किट

Zee Media Corporation Share Price: जी मीडिया कॉरपोरेशन की अप्रैल-जून 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 25.32 प्रतिशत बढ़कर 175.96 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 140.41 करोड़ रुपये थी। कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये के करीब है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 4:16 PM
Zee Media Corporation वॉरंट इश्यू कर जुटाएगी ₹200 करोड़, शेयर में 10% तेजी के साथ अपर सर्किट
6 महीनों के अंदर Zee Media Corporation के शेयर ने निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है।

Zee Media Corporation Stock Price: जी मीडिया कॉरपोरेशन के शेयरों में 27 सितंबर को अच्छी खरीद देखने को मिली। इसके चलते शेयर में 10 प्रतिशत तेजी आई और अपर सर्किट लगा। कंपनी के बोर्ड की 27 सितंबर को हुई मीटिंग में कंपनी के नॉन प्रमोटर/नॉन प्रमोटर ग्रुप कैटेगरी के लोगों को प्रिफरेंशियल इश्यू बेसिस पर कनवर्टिबल 13,33,33,333 वॉरंट्स जारी किए जाने को मंजूरी ​दी गई है। जी मीडिया कॉरपोरेशन ने शेयर बाजारों को बताया है कि वॉरंट्स को 15 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर इश्यू किया जाएगा।

इस तरह पूरे इश्यू का साइज 2,00,00,00,000 रुपये या 200 करोड़ रुपये होगा। हर एक वॉरंट को अलॉटमेंट के 18 महीनों के अंदर जी मीडिया कॉरपोरेशन के एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर में कनवर्ट किया जा सकेगा। जी मीडिया कॉरपोरेशन का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 20.40 रुपये पर खुला। ​इसके बाद इसमें 10 प्रतिशत तेजी आई और 20.70 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है।

वॉरंट को लेकर अमाउंट का कैसे करना होगा पेमेंट

वॉरंट जारी किए जाने के प्रस्ताव पर अभी जी मीडिया कॉरपोरेशन के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी और अन्य सरकारी/रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इश्यू प्राइस के 25% के बराबर अमाउंट वॉरंट के सब्स​क्रिप्शन के टाइम पर देना होगा। बाकी 75% अमाउंट वॉरंट के अलॉटमेंट की तारीख से 18 महीने की अवधि के अंदर एक या अधिक किस्तों में वॉरंट के एक्सचेंज ऑप्शन के इस्तेमाल पर देना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें