Get App

Zen Tech के शेयरों में 3% की तेजी, कंपनी ने फ्लोरिडा की सिमुलेशन कंपनी के साथ किया समझौता

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Zen Tech के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 2,200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। नुवामा ने जेन टेक के लिए मजबूत ऑर्डर इनफ्लो का अनुमान लगाया है। कंपनी के पास 31 मार्च तक 1400 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर बुक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 3:50 PM
Zen Tech के शेयरों में 3% की तेजी, कंपनी ने फ्लोरिडा की सिमुलेशन कंपनी के साथ किया समझौता
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 5 दिसंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

Zen Tech share price: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 5 दिसंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.82 फीसदी की बढ़त के साथ 1889.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने अमेरिका स्थित AVT सिमुलेशन के साथ समझौता किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17,030 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि जेन टेक्नोलॉजीज डिफेंस ट्रेनिंग और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

जेन टेक्नोलॉजीज ने कहा कि फ्लोरिडा बेस्ड सिमुलेशन कंपनी के साथ यह समझौता डिफेंस, इमरजेंसी रिस्पॉन्स और कमर्शियल एप्लिकेशन के लिए कस्टमाइज्ड सिमुलेशन सिस्टम ऑफर करने में जेन टेक्नोलॉजीज को AVT एक्सपर्टाइज के साथ इंटीग्रेट करता है। AVT सिमुलेशन के पास सिमुलेशन का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अमेरिका में इमर्सिव, कॉस्ट इफेक्टिव ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म की मांग में उछाल आया है, और जेन टेक उस हिस्से को हासिल करने की उम्मीद कर रहा है।

पिछले पांच सालों में इंडियन डिफेंस टेक्नोलॉजीज का अमेरिकी आयात $2.8 अरब को पार कर गया है, जिसमें काउंटर-ड्रोन सिस्टम, एआई-पॉवर्ड प्लेटफ़ॉर्म और सिमुलेशन पर फोकस किया गया है। एवीटी सिमुलेशन के CEO काइल क्रुक्स ने कहा, "जेन टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनी के साथ साझेदारी करने से हमारे सॉल्यूशन में बहुत सुधार होगा और वॉरफाइटर्स की इफेक्टिवनेस में सुधार होगा।"

कितना है Zen Tech का टारगेट प्राइस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें