Get App

Stock Market Fraud: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ₹91 लाख की ठगी, स्टॉक मार्केट फ्रॉड से बचने के लिए Zerodha CEO ने दी अहम सलाह

Stock Market Fraud: एक खबर के मुताबिक हाल ही में बेंगलुरू के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने स्टॉक मार्केट फ्रॉड में अपने लगभग ₹91 लाख गंवा दिए। अब इस मामले पर Zerodha के CEO नितिन कामत (Nithin Kamath) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिंता जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 3:20 PM
Stock Market Fraud: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ₹91 लाख की ठगी, स्टॉक मार्केट फ्रॉड से बचने के लिए Zerodha CEO ने दी अहम सलाह
शेयर बाजार में अधिक रिटर्न के लालच में आकर अक्सर लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं।

Stock Market Fraud: शेयर बाजार में अधिक रिटर्न के लालच में आकर अक्सर लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। पिछले कुछ समय में इस तरह की कई खबरें सामने आई है, जिसमें लोगों को अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ा। ऐसी ही एक खबर के मुताबिक हाल ही में बेंगलुरू के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने स्टॉक मार्केट फ्रॉड में अपने लगभग ₹91 लाख गंवा दिए। अब इस मामले पर Zerodha के CEO नितिन कामत (Nithin Kamath) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिंता जताई है। इसके साथ ही कामत ने अपने ट्वीट में एक अहम सलाह भी दी, जिसके जरिए निवेशक इस तरह के फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं।

Nithin Kamath ने अपने ट्वीट में क्या कहा?

45 वर्षीय कामत ने अपने ट्वीट में कहा, "साइबर फ्रॉड का चलन खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, पिछले नौ महीनों में ही इस तरह की धोखाधड़ी में ₹1100 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है!" उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ वह खबर साझा की है, जिसमें बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शेयर बाजार में भारी मुनाफे का वादा करने वाले धोखेबाजों पर भरोसा करके ₹91 लाख गंवा दिए। नितिन कामत ने आगे कहा, "मुझे यह सोचकर डर लगता है कि अगर ठगों द्वारा AI का इस्तेमाल किया गया, तो क्या होगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें