Stock Market Fraud: शेयर बाजार में अधिक रिटर्न के लालच में आकर अक्सर लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। पिछले कुछ समय में इस तरह की कई खबरें सामने आई है, जिसमें लोगों को अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ा। ऐसी ही एक खबर के मुताबिक हाल ही में बेंगलुरू के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने स्टॉक मार्केट फ्रॉड में अपने लगभग ₹91 लाख गंवा दिए। अब इस मामले पर Zerodha के CEO नितिन कामत (Nithin Kamath) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिंता जताई है। इसके साथ ही कामत ने अपने ट्वीट में एक अहम सलाह भी दी, जिसके जरिए निवेशक इस तरह के फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं।
