Get App

Zerodha पर इस कारण आई ट्रेडर्स को दिक्कतें, CEO Nithin Kamath ने मांगी माफी

जीरोधा (Zerodha) पर कुछ समय पर कई ट्रेडर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसे लेकर इसके सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने माफी मांगी है। जीरोधा के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 6 नवंबर और 4 दिसंबर को 5-20 फीसदी एक्टिव यूजर्स को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा था। नितिन कामत ने इसे लेकर जीरोधा की साइट पर एक पोस्ट डाला जिसमें यह तकनीकी दिक्कत क्यों आई, इसका खुलासा भी किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 12:28 PM
Zerodha पर इस कारण आई ट्रेडर्स को दिक्कतें, CEO Nithin Kamath ने मांगी माफी
Zerodha के सीईओ नितिन कामत ने बताया कि 6 नवंबर और 4 दिसंबर को जो तकनीकी खामियां आईं, वह बाहरी निर्भरता के चलते आई।

जीरोधा (Zerodha) पर कुछ समय पर कई ट्रेडर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसे लेकर इसके सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने माफी मांगी है। जीरोधा के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 6 नवंबर और 4 दिसंबर को 5-20 फीसदी एक्टिव यूजर्स को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा था। नितिन कामत ने इसे लेकर जीरोधा की साइट पर एक पोस्ट डाला जिसमें यह तकनीकी दिक्कत क्यों आई, इसका खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि यह बहाना नहीं है और एक प्लेटफॉर्म के रूप में ट्रेडर्स को जितनी भी दिक्कतें हुईं, उसके लिए जीरोधा जिम्मेदार है।

Zerodha बाहरी फैक्टर्स पर कैसे है निर्भर

जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने बताया कि 6 नवंबर और 4 दिसंबर को जो तकनीकी खामियां आईं, वह बाहरी निर्भरता के चलते आई। हालांकि उन्होंने इससे पल्ला झाड़ने की बजाय माफी मांगते हुए कहा कि जो दिक्कतें यूजर्स को हुई हैं, उसके लिए जीरोधा जिम्मेदार है। उन्होंने इशारा किया कि एक्सचेंजेज और डिपॉजिटरीज, एग्जेक्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (EMS) वेंडर समेत कई मामलों में जीरोधा बाहरी फैक्टर्स पर निर्भर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें