Get App

Nithin Kamath : 25 साल बिताने के बावजूद ‘नहीं होता क्लू’, जब कोई Zerodha के कोफाउंडर से मार्केट पर मांगता है व्यू

हालांकि, कामत ने बाजार को लेकर संकेत दिए कि अगर अमेरिका बाजार में मंदी जारी रहती है तो भारतीय बाजार में यही ट्रेंड बना रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 8:52 AM
Nithin Kamath : 25 साल बिताने के बावजूद ‘नहीं होता क्लू’, जब कोई Zerodha के कोफाउंडर से मार्केट पर मांगता है व्यू
नितिन कामत, कोफाउंडर और सीईओ, जिरोधा

Zerodha CEO Nithin Kamath : भारत की सबसे ज्यादा सफल स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी जिरोधा के 12 साल पूरे होने और कस्टमर बेस एक करोड़ के पार होने कुछ दिन बाद इसके कोफाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने कहा कि इंडस्ट्री में लगभग 25 साल बिताने के बावजूद उनके पास उस समय कोई क्लू नहीं होता, जब लोग उनसे बाजारों पर उनकी राय पूछते हैं।

25 साल बाद भी नहीं होता कोई क्लू

उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “लोग मुझसे मार्केट पर मेरी राय पूछते रहते हैं। मुझे यहां पर 25 साल हो गए हैं और मेरे पास कोई क्लू नहीं होता। मैं आम तौर पर कहता हूं। मौजूदा रुझान के जारी रहने की काफी संभावनाएं हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें