Zerodha CEO Nithin Kamath : भारत की सबसे ज्यादा सफल स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी जिरोधा के 12 साल पूरे होने और कस्टमर बेस एक करोड़ के पार होने कुछ दिन बाद इसके कोफाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने कहा कि इंडस्ट्री में लगभग 25 साल बिताने के बावजूद उनके पास उस समय कोई क्लू नहीं होता, जब लोग उनसे बाजारों पर उनकी राय पूछते हैं।