Get App

Zerodha Down: जेरोधा में आया टेक्निकल ग्लिच, मार्केट खुलने के कई मिनट बाद तक नहीं अपडेट हुए शेयरों के प्राइस, यूजर्स हुए परेशान

Zerodha Kite Down: यूजर्स की शिकायत के बाद जेरोधा ने X पर लिखा, 'हमारे कुछ यूजर्स को ऐप पर कीमतों के अपडेट में समस्या हो रही है। हम इसे चेक कर रहे हैं। फिलहाल, मोबाइल ब्राउजर पर काइट वेब (Kite web) से लॉगिन करें। ऑर्डर प्लेसमेंट पर कोई असर नहीं पड़ा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 1:01 PM
Zerodha Down: जेरोधा में आया टेक्निकल ग्लिच, मार्केट खुलने के कई मिनट बाद तक नहीं अपडेट हुए शेयरों के प्राइस, यूजर्स हुए परेशान
बाद में कंपनी ने बताया कि तकनीकी समस्या को फिक्स कर दिया गया है

Zerodha: भारत की सबसे बड़ी रिटेल ब्रोकरेज फर्म में से एक जेरोधा के ऐप में यूजर्स को बुधवार सुबह टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने शिकायत की कि ऐप पर शेयर के प्राइस अपडेट नहीं हो रहे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। सुबह 9:50 बजे, ब्रोकरेज फर्म ने X पर इस ग्लिच को स्वीकार किया।

यूजर्स की शिकायत के बाद जेरोधा ने X पर लिखा, 'हमारे कुछ यूजर्स को ऐप पर कीमतों के अपडेट में समस्या हो रही है। हम इसे चेक कर रहे हैं। फिलहाल, मोबाइल ब्राउजर पर काइट वेब (Kite web) से लॉगिन करें। ऑर्डर प्लेसमेंट पर कोई असर नहीं पड़ा है।' बाद में कंपनी ने बताया कि तकनीकी समस्या को फिक्स कर दिया गया है।

क्यों हो रही है ऐसी दिक्कतें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें