Get App

Farhan Akhtar: तो इस वजह से फरहान अख्तर ने बनाई थी फिल्म लक्ष्य, वजह जान हो जाएंगे इमोशनल

Farhan Akhtar: हाल में ही फरहान अख्तर अपनी फिल्म 120 बहादुर का प्रमोशन करने इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म लक्ष्य बनाने के पीछे क्या खास वजह थी।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 3:05 PM
Farhan Akhtar: तो इस वजह से फरहान अख्तर ने बनाई थी फिल्म लक्ष्य, वजह जान हो जाएंगे इमोशनल
तो इस वजह से फरहान अख्तर ने बनाई थी फिल्म लक्ष्य

Farhan Akhtar: इस वीकेंड इंडियन आइडल पर फरहान अख्तर ने लक्ष्य फिल्म के 25 शानदार सालों का जश्न मनाया। वह तब इमोशनल हो गए जब कंटेस्टेंट श्रीनिधि ने फरहान की फिल्म लक्ष्य का दिल छू लेने वाला गाना गाया। इस परफॉर्मेंस ने मंच पर किसी का दिल छू लिया। इसके बाद एक्टर ने बताया कि वह फिल्म बनाने के लिए क्यों मजबूर हो गए थे।

तालियों के थमते ही बादशाह ने फरहान की तरफ देखते हुए एक सवाल पूछा- “क्या आपने ये फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई थी? या फिर इसके पीछे खास वजह थी कि आपको देश के लिए कुछ करना है?”

फरहान का जवाब पूरे स्टूडियो के लोगों के दिल को छू गया। उन्होंने कहा, “इस सवाल के दो हिस्से हैं। देशभक्ति ऐसी चीज़ है, जो हम सबके अंदर होती है। जब आप अपने माता-पिता को देखते हैं — उनका काम, देश के लिए उनका प्यार और तो वही भावना धीरे-धीरे आपमें भी बस जाती है। मेरी नज़र में देशभक्ति कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जिसे जोर-जोर से बोलकर दिखाया जाए। ये एक एहसास है, जिसके साथ आप ईमानदारी और मेहनत से अपने देश के लिए अपनी जिंदगी जीते हैं।

फिर उन्होंने उस सच को बताया, जिसने इस फिल्म की सोच को आकार दिया। उन्होंने कहा- ये फिल्म उस दौर में बनी, जब 1999 में ऑपरेशन विजय हुआ था। 2001 में मेरे पापा कारगिल गए थे। वहां शहीद जवानों का एक मेमोरियल है। एक अफसर ने उनसे कहा था ‘दुनिया भर में लोग इंडियन आर्मी की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि इन पहाड़ों में जो नामुमकिन लगने वाला काम है, वो उन्होंने कर दिखाया।’ ये बिल्कुल सच है, दुनिया की बहुत कम सेनाएं हैं जो ऐसा कर सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें