Farhan Akhtar: इस वीकेंड इंडियन आइडल पर फरहान अख्तर ने लक्ष्य फिल्म के 25 शानदार सालों का जश्न मनाया। वह तब इमोशनल हो गए जब कंटेस्टेंट श्रीनिधि ने फरहान की फिल्म लक्ष्य का दिल छू लेने वाला गाना गाया। इस परफॉर्मेंस ने मंच पर किसी का दिल छू लिया। इसके बाद एक्टर ने बताया कि वह फिल्म बनाने के लिए क्यों मजबूर हो गए थे।
