Get App

Zerodha के प्रॉफिट में 62 फीसदी उछाल, ऑपरेटिंग मार्जिन Apple और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों से ज्यादा

Zerodha के सीईओ नितिन कामत ने कहा है कि हमने शानदार फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखा है। रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही लिहाज से फाइनेंशियल ईयर 2023-24 जबर्दस्त रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रॉफिट में 1,000 करोड़ रुपये का अनरियलाइज्ड गेन शामिल नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 11:05 AM
Zerodha के प्रॉफिट में 62 फीसदी उछाल, ऑपरेटिंग मार्जिन Apple और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों से ज्यादा
जीरोधा का हेडक्वार्टर बेंगलुरु है। इस ब्रोकरेज फर्म ने FY23 में 6,875 करोड़ रेवेन्यू और 2,907 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था।

जीरोधा का प्रॉफिट 62 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 62% फीसदी बढ़कर 4,700 करोड़ रुपये पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने 25 सितंबर को यह बताया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 8,320 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के सीईओ नितिन कामत ने कहा है कि हमने शानदार फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखा है। रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही लिहाज से फाइनेंशियल ईयर 2023-24 जबर्दस्त रहा।

ऑपरेटिंग मार्जिन 57 फीसदी

उन्होंने कहा कि इस प्रॉफिट में 1,000 करोड़ रुपये का अनरियलाइज्ड गेन शामिल नहीं है। यह हमारे फाइनेंशियल में दिखेगा। Zerodha देश की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकर फर्म है। कंपनी ने जितना प्रॉफिट कमाया है, उससे पता चलता है कि उसका ऑपरेटिंग मार्जिन 57 फीसदी है। अगर इसमें अनरियलाइज्ड गेंस जोड़ दिया जाए तो ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 69 फीसदी तक जा सकता है। इसकी तुलना दुनिया की दिग्गज कंपनियों के ऑपरेटिंग मार्जिन से की जा सकती है।

एपल, माइक्रोसॉफ्ट से ज्यादा ऑपरेटिंग मार्जिन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें