जीरोधा का प्रॉफिट 62 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 62% फीसदी बढ़कर 4,700 करोड़ रुपये पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने 25 सितंबर को यह बताया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 8,320 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के सीईओ नितिन कामत ने कहा है कि हमने शानदार फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखा है। रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही लिहाज से फाइनेंशियल ईयर 2023-24 जबर्दस्त रहा।
