Get App

40 से कम उम्र के सेल्फ-मेड अमीरों की लिस्ट में Zerodha के निखिल कामत ने मारी बाजी, ओला के मालिक भी शामिल

40 से कम उम्र के सेल्फ-मेड अमीरों की संपत्ति में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 1,83,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है

Translated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 10:30 PM
40 से कम उम्र के सेल्फ-मेड अमीरों की लिस्ट में Zerodha के निखिल कामत ने मारी बाजी, ओला के मालिक भी शामिल
जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने अमीरों की एक सूची में बाजी मारी है। इस सूची में 40 साल की उम्र से कम के ऐसे लोगों को रखा गया है जो पहली पीढ़ी के अमीर हैं यानी कि सेल्फ-मेड रिच।

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने अमीरों की एक सूची में बाजी मारी है। इस सूची में 40 साल की उम्र से कम के ऐसे लोगों को रखा गया है जो पहली पीढ़ी के अमीर हैं यानी कि सेल्फ-मेड रिच। उनकी संपत्ति 17500 करोड़ रुपये आंकी गई है।

आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया 40 एंड अंडर सेल्फ-मेड रिच लिस्ट 2022 में कामत टॉप पर हैं। कामत के बाद इस सूची में 11700 करोड़ की संपत्ति के साथ ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) है। तीसरे स्थान पर मीडियाडॉटनेट के दिव्यांक तुरखिया हैं जिनकी संपत्ति 11200 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Insta Rich List: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से 20 करोड़ तक की कमाई, कोहली-प्रियंका भी हैं टॉप सोशल अमीरों में

सूची में कैवल्य वोहरा सबसे कम उम्र के अमीर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें