Get App

Nithin Kamath: नितिन कामत ने रिटेल ट्रेडर्स को किया आगाह, कहा-प्रॉफिट के लिए सही रिस्क मैनेजमेंट जरूरी

कामत ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने एल्म वेल्थ के मजेदार एक्सपेरिमेंट के बारे में बताया है। इसमें बताया गया है कि फाइनेंस के 118 स्टूडेंट्स को अगले दिन के वॉल स्ट्रीट जर्नल का फ्रंट पेज न्यूज छपने के 24 घंटे पहले दे दिया गया। लेकिन आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स को प्रॉफिट की जगह लॉस हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 6:32 PM
Nithin Kamath: नितिन कामत ने रिटेल ट्रेडर्स को किया आगाह, कहा-प्रॉफिट के लिए सही रिस्क मैनेजमेंट जरूरी
नितिन कामत ने कहा है कि ज्यादातर रिटेल इनवेस्टर्स अपने प्रीडिक्शन को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट रहते हैं। लेकिन, स्मार्ट मनी तब आती है जब आपको पता है कि स्थिति के अनुसार आपको कितना दांव लगाना है।

जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत ने कहा है कि सिर्फ फ्यूचर का सही अंदाजा लगा लेना काफी नहीं है। अगर आप प्रॉफिट बनाना चाहते हैं तो आपको सही रिस्क मैनेजमेंट भी आना चाहिए। उन्होंने एल्म वेल्थ के 'क्रिस्टल बॉल चैलेंज' का उदाहरण दिया है। इसमें अगले दिन का वॉल स्ट्रीट जर्नल हाथ में होने के बावजूद फाइनेंस के 118 स्टूडेंट्स को लॉस उठाना पड़ा। हर छह में से एक स्टूडेंट के पास तो कुछ भी नहीं बचा। इससे यह पता चलता है कि अगर आपको यह पता नहीं है कि दांव किस तरह से लगाना है तो फ्यूचर की जानकारी होने का कोई मतलब नहीं है।

सही प्रीडिक्शन के बाद भी हुआ नुकसान

कामत ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने एल्म वेल्थ के मजेदार एक्सपेरिमेंट के बारे में बताया है। इसमें बताया गया है कि फाइनेंस के 118 स्टूडेंट्स को अगले दिन के वॉल स्ट्रीट जर्नल का फ्रंट पेज न्यूज छपने के 24 घंटे पहले दे दिया गया। यह उम्मीद थी कि सभी स्टूडेंट्स को भारी मुनाफा होगा, लेकिन करीब आधे स्टूडेंट्स को काफी लॉस हुआ, जबकि 16 फीसदी के पास कुछ भी नहीं बचा।

सही प्रीडिक्शन के साथ सही पोजीशन साइज भी जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें