Zomato Q4 Results 2025 : पहले ज़ोमैटो (Zomato) के नाम से जानी जाने वाली फूड डिलिवरी कंपनी इटरनल (Eternal Ltd) ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी की कंसोलीडेटेड कामकाजी आय (consolidated revenue from operations) सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़कर 5,833 करोड़ रुपये पर रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 3,562 करोजड रुपए पर रही थी।