Get App

Zomato Q4 results : मुनाफा 77% घटकर 39 करोड़ रुपये पर रहा, आय में दिखी 63% की बढ़त

Zomato Q4 earnings : 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही के दौरान, ज़ोमैटो की कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 3,797 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,201 करोड़ रुपये पर रही। इस अवधि में कंपनी के खर्चे भी 3,636 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,104 करोड़ रुपये पर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2025 पर 4:32 PM
Zomato Q4 results : मुनाफा 77% घटकर 39 करोड़ रुपये पर रहा, आय में दिखी 63% की बढ़त
Zomato Q4 : इटरनल लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है,जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 77 फीसदी कम है

Zomato Q4 Results 2025 : पहले ज़ोमैटो (Zomato) के नाम से जानी जाने वाली फूड डिलिवरी कंपनी इटरनल (Eternal Ltd) ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी की कंसोलीडेटेड कामकाजी आय (consolidated revenue from operations) सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़कर 5,833 करोड़ रुपये पर रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 3,562 करोजड रुपए पर रही थी।

कुल आय 3,797 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,201 करोड़ रुपये पर रही

31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही के दौरान, ज़ोमैटो की कुल आय (total income) पिछले साल की समान तिमाही के 3,797 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,201 करोड़ रुपये पर रही। इस अवधि में कंपनी के खर्चे भी 3,636 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,104 करोड़ रुपये पर रहे हैं।

वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में हुआ 39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें