Get App

Zomato Q3 Result: जोमैटो ने दर्ज किए शानदार तिमाही नतीजे, 138 करोड़ का नेट प्रॉफिट

कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया, जबकि व्यापक ई-कॉमर्स कारोबार उच्च महंगाई और कम मांग के दबाव से जूझ रहा है पिछले साल की समान तिमाही के दौरान, जोमैटो ने 347 करोड़ रुपये का नेट लॉस और 1,948 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 4:02 PM
Zomato Q3 Result: जोमैटो ने दर्ज किए शानदार तिमाही नतीजे, 138 करोड़ का नेट प्रॉफिट
Zomato के रेवेन्यू में हुआ इजाफा

Zomato Q3 Result: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। इनमें जोमैटो ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है। जोमैटो ने अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए 138 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो फूड डिलीवरी कंपनी का लगातार तीसरी तिमाही में हरे रंग में आने का प्रतीक है। इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिला है।

रेवेन्यू बढ़ा

कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया, जबकि व्यापक ई-कॉमर्स कारोबार उच्च महंगाई और कम मांग के दबाव से जूझ रहा है। पिछले साल की समान तिमाही के दौरान, जोमैटो ने 347 करोड़ रुपये का नेट लॉस और 1,948 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें