Zomato Q3 Result: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। इनमें जोमैटो ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है। जोमैटो ने अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए 138 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो फूड डिलीवरी कंपनी का लगातार तीसरी तिमाही में हरे रंग में आने का प्रतीक है। इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिला है।