Zomato New Deal: ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की एक डील के चलते इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। कंपनी ने बैट्री स्वैपिंग यानी बैट्री की अदला-बदली के लिए बैट्री स्मार्ट (Battery Smart) के साथ साझेदारी किया है। इस ऐलान के अगले दिन आज तो जैसे शेयरों को पंख लग गए और 5 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में बीएसई पर 2.44 फीसदी की मजबूती के साथ 91.91 रुपये के भाव (Zomato Share Price) पर बंद हुए। इंट्रा-डे में यह 5.05 फीसदी उछलकर 94.25 रुपये तक पहुंचा था।