Get App

Zomato New Deal: जोमैटो की इस डील पर चहके निवेशक, 5% चढ़ गए शेयर

Zomato New Deal: ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की एक डील के चलते इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। कंपनी ने बैट्री स्वैपिंग यानी बैट्री की अदला-बदली के लिए बैट्री स्मार्ट (Battery Smart) के साथ साझेदारी किया है। इस ऐलान के अगले दिन आज तो जैसे शेयरों को पंख लग गए और 5 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 22, 2023 पर 3:48 PM
Zomato New Deal: जोमैटो की इस डील पर चहके निवेशक, 5% चढ़ गए शेयर

Zomato New Deal: ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की एक डील के चलते इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। कंपनी ने बैट्री स्वैपिंग यानी बैट्री की अदला-बदली के लिए बैट्री स्मार्ट (Battery Smart) के साथ साझेदारी किया है। इस ऐलान के अगले दिन आज तो जैसे शेयरों को पंख लग गए और 5 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में बीएसई पर 2.44 फीसदी की मजबूती के साथ 91.91 रुपये के भाव (Zomato Share Price) पर बंद हुए। इंट्रा-डे में यह 5.05 फीसदी उछलकर 94.25 रुपये तक पहुंचा था।

Battery Smart के साथ क्या हुई है Zomato की डील

जोमैटो ने बैट्री स्मार्ट के साथ जो डील की है, उसके तहत बैट्री स्मार्ट अपने नेटवर्क पर जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स को बैट्री की अदला-बदली करने की इजाजत देगी। बैट्री स्मार्ट के देश के 30 से अधिक शहरों में 800 से अधिक स्वैप स्टेशन्स हैं। बैट्री स्मार्ट दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बैट्री की अदला-बदली करने की सुविधा देती है। जोमैटो के सीओओ (फूड ऑर्डरिंग एंड डिलीवरी बिजनेस) रिंशुल चंद्र के मुताबिक जोमैटो का लक्ष्य वर्ष 2030 तक पूरी तरह ईवी गाड़ियों के जरिए ही ऑर्डर डिलीवर करने का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें