Get App

Zomato के शेयरों में इन 2 कारणों से भारी तेजी, इस तारीख से Sensex का हिस्सा बन जाएगा स्टॉक

Zomato Stocks Price: फूड डिलीवरी कंपनी जौमैटो के शेयर में आज 25 नवंबर को कारोबार के दौरान 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी के पीछे 2 प्रमुख कारण रहे। पहला, कंपनी के शेयर को बीएसई के सबसे प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-30 में शामिल किया है। दूसरा, कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक के फंड को जुटाने की मंजूरी दी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 3:35 PM
Zomato के शेयरों में इन 2 कारणों से भारी तेजी, इस तारीख से Sensex का हिस्सा बन जाएगा स्टॉक
Zomato Stocks: मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो का टारगेट प्राइस 278 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपये कर दिया

Zomato Stocks Price: फूड डिलीवरी कंपनी जौमैटो के शेयर में आज 25 नवंबर को कारोबार के दौरान 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी के पीछे 2 प्रमुख कारण रहे। पहला, कंपनी के शेयर को बीएसई के सबसे प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-30 में शामिल किया है। दूसरा, कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक के फंड को जुटाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही जोमैटो नए जमाने की पहली कंपनी बन गई है, जिसे सेंसेक्स-30 में जगह मिली है। जोमैटो ने जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) की जगह ली है। सेंसेक्स में यह बदलाव आगामी 23 दिसंबर से लागू होगा।

जोमैटो के शेयरों की सेंसेक्स में यह एंट्री ऐसे समय में हो रही है, जब पिछले एक साल में उसके शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में जोमैटो के शेयरों में 126 फीसदी तक की शानदार तेजी आ चुकी है। वहीं दूसरी ओर JSW स्टील के शेयरों में इस दौरान 10 फीसदी की गिरावट आई है।

इस बीच जोमैटो के शेयरधारकों ने कंपनी को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक के फंड को जुटाने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले अक्टूबर में जोमैटो के बोर्ड ने भी अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए इस फंड जुटाने को मंजूरी दी थी।

कंपनी ने बताया कि हालिया सितंबर तिमाही के दौरान उसके कैश रिजर्व में 1,726 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। यह गिरावट मुख्य रूप से पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को 2,014 करोड़ रुपये में खरीदने की डील के चलते आई है। जोमैटो का कैश बैलेंस अब करीब 10,800 करोड़ रुपये है, जो इससे पहले जून तिमाही के अंत में 14,400 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें