Tata Motors Share Price: डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स से अलग होकर बनी नई कंपनी टाटा मोटर पैसेंजर वेईकल्स (Tata Motors PV) के शेयरों का आज कारोबार शुरू हुआ। इसके शेयरों का सफर आज बीएसई पर ₹399 से शुरू हुआ और लिस्ट होने के बाद यह टूटकर ₹376.90 तक आ गया। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी के चलते रिकवरी हुई और फिर यह उछलकर ₹414.50 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई पर इसके शेयरों का सफर ₹400 पर शुरू हुआ और ₹376.30 के निचले स्तर से फिर रिकवर होकर ₹421.55 की ऊंचाई तक पहुंच गया। बता दें कि स्पेशल प्री-ओपन प्राइस डिस्कवरी सेशल में इसकी वैल्यू प्रति शेयर ₹400 निकाली गई थी।