Get App

Food डिलीवरी कंपनियों में Zomato को सबसे ज्यादा फायदा, क्या स्टॉक की बेहतर परफॉर्मेंस जारी रहेगी?

पिछले एक साल में जोमैटो के शेयर्स देखें तो इनमें 250 फीसदी से अधिक की ग्रोथ हुई है, जो डेलीवरू और उबर जैसे ग्लोबल डिलीवरी प्लेटफॉर्म से बहुत बेहतर परफॉर्म कर रहा है आलम ये है कि अब जोमैटो के शेयर्स को उनके कॉम्पीटीटर के शेयर्स के आगे 94.3 गुना की फॉरवर्ड अर्निंग वैल्यूएशन के साथ महंगे शेयर्स की कैटेगिरी में शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2024 पर 8:26 PM
Food डिलीवरी कंपनियों में Zomato को सबसे ज्यादा फायदा, क्या स्टॉक की बेहतर परफॉर्मेंस जारी रहेगी?
Zomato के शेयर में इस साल काफी तेजी देखने को मिली है।

Zomato Share Price: जोमैटो, स्विगी और ब्लिंकिट जैसे कई नामी ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म हैं। लेकिन इन सबमें डिलीवरी के मामले में जोमैटो फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म सबसे आगे निकल गया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक साल में Zomato के शेयर प्राइज में काफी तेजी देखने को मिली है और शेयर में 250% की तेजी देखने को मिली है।

250 फीसदी तक हुई ग्रोथ

पिछले एक साल में जोमैटो के शेयर्स देखें तो इनमें 250 फीसदी से अधिक की ग्रोथ हुई है, जो डेलीवरू और उबर जैसे ग्लोबल डिलीवरी प्लेटफॉर्म से बहुत बेहतर परफॉर्म कर रहा है। आलम ये है कि अब जोमैटो के शेयर्स को उनके कॉम्पीटीटर के शेयर्स के आगे 94.3 गुना की फॉरवर्ड अर्निंग वैल्यूएशन के साथ महंगे शेयर्स की कैटेगिरी में शामिल हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का इस मामले में कहना है कि जोमैटो का वैल्यूएशन उसकी एक साल की आगे की कमाई के 94.3 गुना के बराबर है। लेकिन ब्रोकरेज को 2026 के लिए, जोमैटो के पी/ई रेशों में 47.2 गुना तक की कमी दिख रही है।

कॉम्पीटीटर्स से है बहुत आगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें