Zomato में एक ब्लॉक डील के माध्यम से 8 दिसंबर को 1125 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। सेलर और बायर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक दिन पहले खबर आई थी कि जापान का इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) Zomato में अपनी 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करना चाह रहा है। Zomato में हुई शेयर बिक्री का सौदा मौजूदा बाजार मूल्य से कम कीमत 120.5 रुपये प्रति शेयर पर हुआ। 7 दिसंबर को Zomato का शेयर 122 रुपये पर बंद हुआ था। मामले से वाकिफ लोगों का कहना है कि ग्लोबल बैंकिंग दिग्गज सिटी बैंक को इस सौदे के लिए बैंकर नियुक्त किया गया था।
