जोमैटो और स्विगी के बीच मुकाबला अब स्टॉक मार्केट में भी होगा। स्विगी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुके हैं। इससे पहले जोमैटो अकेली लिस्टेड कंपनी थी। जोमैटो के शेयर 2021 में लिस्ट हुए थे। एनालिस्ट्स का कहना है कि स्विगी की लिस्टिंग के बाद अब जोमैटो को स्टॉक मार्केट में भी अपने प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला करना होगा। अभी कई सेगमेंट में जोमैटो स्विगी से आगे हैं। लेकिन, जोमैटो की ज्यादा वैल्यूएशन को देखते हुए स्विगी के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद दिख रही है।
