Get App

Zomato vs Swiggy: जोमैटो और स्विगी में किसके स्टॉक में निवेश से मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

जोमैटो को अब स्विगी से न सिर्फ फूड डिलीवरी बिजनेस में मुकाबला करना होगा बल्कि स्टॉक मार्केट में भी करना होगा। जोमैटो का शेयर 2021 में लिस्ट हुआ था। तब से कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। उधर, स्विगी हर बिजनेस सेगमेंट में जोमैटो को टक्कर देने की तैयारी में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 5:11 PM
Zomato vs Swiggy: जोमैटो और स्विगी में किसके स्टॉक में निवेश से मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
स्विगी के शेयरों की मौजूदा वैल्यूएशन जोमैटो के मुकाबले डिस्काउंट पर दिख रही है।

जोमैटो और स्विगी के बीच मुकाबला अब स्टॉक मार्केट में भी होगा। स्विगी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुके हैं। इससे पहले जोमैटो अकेली लिस्टेड कंपनी थी। जोमैटो के शेयर 2021 में लिस्ट हुए थे। एनालिस्ट्स का कहना है कि स्विगी की लिस्टिंग के बाद अब जोमैटो को स्टॉक मार्केट में भी अपने प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला करना होगा। अभी कई सेगमेंट में जोमैटो स्विगी से आगे हैं। लेकिन, जोमैटो की ज्यादा वैल्यूएशन को देखते हुए स्विगी के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद दिख रही है।

क्विक कॉमर्स सेगमेंट में ब्लिंकिट की मजबूत पैठ

मैक्वायरी कैपिटल में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख आदित्य सुरेश ने कहा कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनेस में जोमैटो से स्विगी 4-6 तिमाही पीछे है। स्विगी मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (MTUs) बढ़ाने पर फोकस कर रही है। हालांकि, क्विक कॉमर्स सेगमेंट में पैठ बनाना काफी मुश्किल है। Blinkit एडजस्टेड EBITDA मार्जिन ब्रेकइवन पर पहुंच गई है। लेकिन, Instamart कंट्रिब्यूशन मार्जिन लेवल पर भी लॉस में चल रही है।

जोमैटो के शेयरों की वैल्यूएशन ज्यादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें