Get App

Zydus Life करेगी 600 करोड़ का बायबैक, 29 फरवरी को खुलेगा ऑफर

Zydus Life share buyback : जाइडस लाइफसाइंसेज शेयर बायबैक के जरिए अपने ही शेयर वापस खरीदने वाली है। कंपनियां बायबैक, बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या को घटाने और बचे हुए शेयरों के वैल्यू को बढ़ाने के लिए करती है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 25 फीसदी की तेजी देखी गई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 2:27 PM
Zydus Life करेगी 600 करोड़ का बायबैक, 29 फरवरी को खुलेगा ऑफर
जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने आज 27 फरवरी को शेयर बायबैक का ऐलान किया है।

Zydus Life share buyback : जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड (Zydus Life) ने आज 27 फरवरी को शेयर बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी टेंडर ऑफर रूट के जरिए 600 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक करेगी। बायबैक के लिए 1005 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है। इस खबर के बीच जायडस लाइफसाइंसेज के शेयरों में 0.33 फीसदी की मामूली तेजी दिख रही है। यह इश्यू BSE पर 945.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

Zydus Life share buyback से जुड़ी डिटेल

जाइडस लाइफसाइंसेज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि शेयर बायबैक 29 फरवरी को खुलेगा और 6 मार्च को बंद होगा। कंपनी ने कहा है कि वह टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 59,70,149 शेयरों को 1005 रुपये प्रति शेयर पर वापस खरीदेगी, जिसकी कुल कीमत 600 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।

कैसे रहे Zydus Life के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें