Get App

सेंसेक्स 19400 के पार: आईटी, एफएमसीजी वर्ग तेज

आईटी और एफएमसीजी वर्ग करीब पौने दो फीसदी मजबूत।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2011 पर 1:47 PM
सेंसेक्स 19400 के पार: आईटी, एफएमसीजी वर्ग तेज

14 जनवरी 2011

जोश 18

दोपहर 1:34 बजे

आईटी और एफएमसीजी वर्ग में करीब पौने दो फीसदी की मजबूती के साथ एचसी, तकनीक, सीडी, बैंक वर्ग में बढ़त की बदौलत दौड़ लगाते हुए सेंसेक्स 19400 के स्तर को पार कर गया है।

हालांकि ऑटो शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है।

सेंसेक्स 235 अंक चढ़कर 19418 अंक पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंक बढ़कर 5822 पर कारोबार कर रहा है।

दोपहर 12:26 बजे

आईटी, सीडी, तकनीक वर्ग के शेयरों में तेजी की बदौलत बाजारों ने रफ्तार पकड़ ली है। निफ्टी 5800 के स्तर पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स को विप्रो, एचयूएल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, सिप्ला, जिन्दल स्टील के शेयरों में तेजी से गति मिली है। विप्रो का शेयर दो फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।

सेंसेक्स 158 अंक चढ़कर 19341 अंक पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48 अंक बढ़कर 5800 पर कारोबार कर रहा है।


सुबह 11:25 बजे

सेल के शेयर में 4.90 फीसदी की कमजोरी के साथ घाटे में कारोबार कर रहीं अन्य शीर्ष कंपनियां टाटा मोटर्स, अम्बूजा सीमेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट की वजह से निफ्टी की रफ्तार पर लगाम लगी हुई है और यह मामूली घट-बढ़ के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि विप्रो, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एचसीएल टेक, सीमेंस के शेयरों लाभ में कारोबार कर रही कंपनियों की अगुवाई कर रही हैं।

सेंसेक्स 16 अंक गंवाकर 19166 अंक पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक टूटकर 5743 पर कारोबार कर रहा है।

सुबह 10:19 बजे


ओएनजीसी, सेल, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, भेल, भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट की वजह से निफ्टी पस्त होकर 5700 के स्तर के पास आ गया है।

हालांकि विप्रो, इंफोसिस, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एचसीएल टेक, सीमेंस, एमएंडएम, एचयूएल के शेयरों में तेजी है।

सेंसेक्स 132 अंक टूटकर 19049 अंक पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंक गंवाकर 5707 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार खुलने पर

एशियाई बाजारों से मिल रहे नकारात्मक संकेतों के बीच धातु, ऑटो, रियल्टी शेयरों पर बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स की आज कमजोर शुरूआत हुई।

सुबह 9:17 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 43 अंक टूटकर 19138 अंक पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंक गंवाकर 5729 पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजारों से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। जबकि कल अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट का रुझान रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें