Get App

आयुष्मान कार्ड होने पर भी अस्पताल कर रहे हैं इलाज करने से मना, ऐसे करें शिकायत

Ayushman Yojana Complaint: स्वास्थ्य हर किसी के लिए जरूरी है लेकिन सभी लोग हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की, जिसमें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। अगर ऐसे में अस्पताल फिर भी भर्ती से मना करे तो 14555 हेल्पलाइन या ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत करें।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 17:01
आयुष्मान कार्ड होने पर भी अस्पताल कर रहे हैं इलाज करने से मना, ऐसे करें शिकायत

जो लोग आर्थिक रूप से हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए सक्षम नहीं है ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी, जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

हालांकि, अक्सर देखा गया है कि गंभीर हालत में भी कुछ अस्पताल मरीज को भर्ती करने से मना कर देते हैं और अलग-अलग बहाने बनाते हैं। इससे मरीज और परिजनों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।

ऐसी स्थिति में आप आयुष्मान भारत योजना की नेशनल हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। वहां आपको अस्पताल की जानकारी देनी होती है और अपनी समस्या के बारे में बताना होता है। इसके बाद आपकी शिकायत सही होती है। तो उसपर तुरंत कार्रवाई शुरू की जाती है।

इसके साथ ही ऑनलाइन पोर्टल https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm पर भी आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसमें अस्पताल का नाम, तारीख और पूरी घटना की जानकारी लिखनी होती है। यह प्रक्रिया सरल रखी गई है। ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो।

आपको बता दें कि आपके पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अगर अस्पताल इलाज के लिए मना करता है, तो राज्य स्तरीय स्वास्थ्य एजेंसियां इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लेती हैं। फिर वह सीधे अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगती हैं, और कठोर कार्रवाई भी करती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें