Get App

Actors Attacked: सैफ अली खान से पहले इन बॉलीवुड सितारों पर हुआ हमला, यहां देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड सितारों पर हाल में कई हमले हुए हैं, जिनमें सैफ अली खान, सलमान खान, सोनू निगम, आदित्य नारायण और विद्युत जामवाल शामिल हैं। इन घटनाओं के बाद सितारों की सुरक्षा बढ़ाई गई है, जैसे सलमान के घर में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाए गए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके

MoneyControl News
अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 16:39
Actors Attacked: सैफ अली खान से पहले इन बॉलीवुड सितारों पर हुआ हमला, यहां देखें पूरी लिस्ट

सैफ अली खान पर हमला
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर लुटेरों ने उनके मुंबई स्थित घर में घुसकर हमला किया। रात 2 बजे के करीब धारदार हथियार से उन्हें छह बार वार किया गया। सैफ को गंभीर चोटें आईं, लेकिन उनका ऑपरेशन हो चुका है और अब वे खतरे से बाहर हैं। मुंबई पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।(image source: instagram)

सलमान खान पर भी हमला
सैफ से पहले सलमान खान पर भी जानलेवा हमला हो चुका है। 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर लॉरेंस गैंग से जुड़े शूटरों ने फायरिंग की थी। दोनों शूटर बाइक पर थे और वे तीन से चार राउंड फायर करके फरार हो गए थे। इसके बाद सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और बुलेटप्रूफ ग्लास लगाए गए थे।(image source: instagram)

सोनू निगम पर हमला
सिंगर सोनू निगम पर एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला हुआ था। चेंबूर में एक लाइव इवेंट के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें और उनके भाई को धक्का दिया। सोनू तो बच गए, लेकिन उनके भाई को गंभीर चोटें आईं। सोनू ने बताया कि उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें हमलावरों से सुरक्षित किया।(image source: instagram)

आदित्य नारायण पर हमला
2023 में सिंगर आदित्य नारायण पर भी एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ था। एक शख्स ने आदित्य के पैर पर बार-बार चोट मारी, जिससे उन्हें दर्द हुआ। आदित्य को जल्द ही सुरक्षा कर्मचारियों ने बचा लिया और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।(image source: instagram)

विद्युत जामवाल पर हमला
सुरक्षात्मक एक्शन के बावजूद, बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल भी एक हमले का शिकार हो चुके हैं। उनके घर पर कुछ चोरों ने हमला किया। उस समय विद्युत अपने कमरे में थे और उन्होंने हमलावरों के साथ संघर्ष किया। बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ।(image source: instagram)

MoneyControl News

First Published: Jan 16, 2025 4:39 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें