Get App

Double XL से शिखर धवन ने किया बॉलीवुड डेब्यू, गावस्कर से लेकर जडेजा तक ये 5 फेमस क्रिकेटर्स भी कर चुके हैं ऑनस्क्रीन रोमांस, देखें तस्वीरें

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'डबल एक्सएल (Double XL)' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। Double XL कंटेंट और कहानी से ज्यादा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन की मौजदगी को लेकर चर्चा में है। 'डबल XL' से शिखर धवन बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। हुमा कुरैशी के साथ उनकी एक रोमांटिक तस्वीर भी सामने आई है

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 19:14
Story continues below Advertisement
शिखर धवन से पहले कई फेमस क्रिकेटर्स एक्टिंग में अपना हाथ आजमा चुके हैं। संदीप पटेल (Sandip Patel) ने 1985 में 'कभी अजनबी द (Kabhi Ajnabi The)' नाम की एक फिल्म में पूनम ढियोल के साथ काम किया था।

भारत के सबसे बड़े क्रिकेटरों में से एक सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मराठी फिल्म में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने 'सावली प्रेमची (Savli Premachi)' नाम की फिल्म में काम किया। इस फिल्म में सुनील ने एक लवर बॉय का किरदार निभाया था।

भारतीय क्रिकेट का जाना पहचाना नाम संदीप पटेल (Sandip Patel) ने 1985 में 'कभी अजनबी द (Kabhi Ajnabi The)' नाम की एक फिल्म में पूनम ढिल्लों (Punam Dhiol) के साथ काम किया था।


भारत के पूर्व ऑलराउंडर सलीम दुरानी (Salim Durani) को 'चरित्र (Charitra)' नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में परवीन बॉबी के साथ कास्ट किया गया था। ऑलराउंडर सलीम दुरानी परवीन के फेवरेट थे। उनके लुक्स ने उन्हें फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस बना दिया था।


भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने 2003 में खेल (Khel) नाम की एक फिल्म में अभिनय किया। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री सेलिना जेटली के साथ काम किया।