भारत के सबसे बड़े क्रिकेटरों में से एक सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मराठी फिल्म में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने 'सावली प्रेमची (Savli Premachi)' नाम की फिल्म में काम किया। इस फिल्म में सुनील ने एक लवर बॉय का किरदार निभाया था।
भारतीय क्रिकेट का जाना पहचाना नाम संदीप पटेल (Sandip Patel) ने 1985 में 'कभी अजनबी द (Kabhi Ajnabi The)' नाम की एक फिल्म में पूनम ढिल्लों (Punam Dhiol) के साथ काम किया था।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर सलीम दुरानी (Salim Durani) को 'चरित्र (Charitra)' नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में परवीन बॉबी के साथ कास्ट किया गया था। ऑलराउंडर सलीम दुरानी परवीन के फेवरेट थे। उनके लुक्स ने उन्हें फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस बना दिया था।
भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने 2003 में खेल (Khel) नाम की एक फिल्म में अभिनय किया। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री सेलिना जेटली के साथ काम किया।