Get App

Happy Birthday Amitabh Bachchan: इन आइकॉनिक डायलॉग्स ने अमिताभ बच्चन को बना दिया ‘सदी का महानायक’, यहां पढ़ें

Happy Birthday Amitabh Bachchan: सदी के महानायक और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग, उनकी दमदार आवाज और मजबूत डायलॉग डिलीवरी के लोग कायल आज भी कायल हैं

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 18:29
Story continues below Advertisement
अमिताभ ने अपने दमदार आवाज और अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। फिल्मों में उनके द्वारा बोले गए कुछ फेमस डायलॉग्स का जादू आज भी दर्शकों पर छाया हुआ है। आइए एक नजर डालते हैं उनकी फिल्मों के कुछ मशहूर डायलॉग्स पर...

आज खुश तो बहुत होगे तुम (फिल्म- दीवार, 1975)

डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है (फिल्म- डॉन, 1978)

हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है (फिल्म- कालिया, 1981)

रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह (फिल्म- शहंशाह, 1988)

मुझे जो सही लगता है, मैं करता हूं… फिर चाहे वो भगवान के खिलाफ हो, कानून के खिलाफ हो या पूरे सिस्टम के खिलाफ! (फिल्म- सरकार, 2005)

हमारे यहां घडी की सुई कैरेक्टर तय करता है (फिल्म- पिंक, 2016)