करीना कपूर को नाखून चबाने की आदत है. एक्ट्रेस जब भी घबराती हैं तो अपने नाखून खाने लगती हैं.(image sourece: instagram)
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान भी सिगरेट जैसी बुरी आदत का शिकार थे. कई सालों तक वो इस चीज से घिरे रहे. लेकिन अब हाल ही में एक्टर ने ऐलान किया था कि वो इसे पूरी तरह से छोड़ चुके हैं.(image source: instagram)
एक्टर संजय दत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जो अपने करियर में कई उतार चढ़ाव से गुजरे. एक वक्त था जब वो ड्रग्स के आदि हो गए थे. अब संजय इस बुरी आदत से दूर हो चुके हैं.(image source: instagram)
90 के दशक में अपनी चार्मिंग लुक से लोगों का दिल जीतने वाले फरदीन खान काफी वक्त तक फिल्मों से गायब रहे थे. कहा जाता है कि करियर के डाउनफॉल में एक्टर नशे की लत में डूब गए थे.उन्होंने लंबे समय के बाद वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से वापसी की थी. वहीं फिल्म ‘खेल खेल में’ भी एक्टर नजर आए हैं.(image source: instagram)
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा साफ सफाई को लेकर काफी परेशान रहती हैं। उन्हें हमेशा साफ बाथरूम चाहिए होता है इसलिए वह अक्सर बाथरूम साफ करती रहती हैं। ये काम उनके पसंदीदा कामों में से एक है।(image source: instagram)
एक्टर जॉन अब्राहम को अपना पैर हिलाने की बुरी आदत है. जिसका वो छोड़ना चाहते थे, लेकिन ऐसा कर नहीं पा रहे थे.(image source: instagram)
बॉलीवुड की लैला गर्ल यानी सनी लियोनी की भी एक अजीब आदत है। सनी लियोनी को हर 15-20 मिनट पर अपने पैर साफ करने की आदत है। सनी को अपने पैर का ख्याल रखना अच्छा लगता है और वह थोड़ी थोड़ी देर में अपने पैर साफ करती हैं।(image source: instagram)
आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान को नहाना पसंद नहीं है. इसका खुलासा उनकी एक्स-वाइफ किरण राव ने किया था.(image source: instagram)