Get App

Kriti sanon: कृति सेनॉन को किसने डांटा तो रोने लगीं, जानिए क्या है पूरा मामला

कृति सेनन आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कृति इंडस्ट्री की सबसे फिट हीरोइनों में शामिल हैं , लेकिन एक समय था जब वो फिल्मों में काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी उनके, लिए बॉलीवुड का यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 07:41
Kriti sanon: कृति सेनॉन को किसने डांटा तो रोने लगीं, जानिए क्या है पूरा मामला

कृति सेनन का जन्म दिल्ली में 27 जुलाई 1990 में हुआ था। उन्होंने नोएडा के कॉलेज से बीटेक कर इंजीनियरिंग की थी, लेकिन इस इंजीनियर की किस्मत में फिल्म स्टार बनना लिखा था। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

कृति ने अपने करियर की शुरुआत पहले मॉडलिंग से थी. उनके रैंप वॉक से जुड़ा एक किस्सा बेहद फेमस है. कृति ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था उन्होंने अपने पहले रैंप वॉक पर कुछ गलती कर दी थी जिसके बाद 20 मॉडल्स के सामने उनको खूब डांट पड़ी थी(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

ये कम ही लोगों को पता होगा बॉलीवुड में काम करने से पहले कृति साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक तेलुगू साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘नेनोक्काडाइन’ की थी।(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

कृति सेनन ने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद वे 'लुका छिपी' से लेकर 'दिलवाले' और 'बच्चन पांडे' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। फिल्म दर फिल्म उनकी अभिनय क्षमता निखरती गई।(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला था. डेब्यू फिल्म से ही कृति सेनन ने अपने लिए इंडस्ट्री में अलग जगह बना ली थी. उसके बाद वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

कृति सेनन कई फिल्मों को अपने दम पर हिट करवा चुकी हैं। इनमें 'बरेली की बर्फी' और 'लुका छिपी' और 'मिमी' शामिल हैं। वे अपनी हर फिल्म में कुछ अलग करती नजर आती हैं। दर्शक उनके अभिनय के अलावा उनके डांस के भी दीवाने हैं। (IMAGEM SOURCE: INSTAGRAM)

रिपोर्ट्स की मानें तो जहां कृति पहले अपनी एक फिल्म की फीस लगभग 2 करोड़ तक लेती थीं. तो वही मिमी के बाद अब वह एक फिल्म की 4 करोड़ तक की फीस लेती हैं.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

कृति सेनन ने एक्टींग के साथ-साथ अपना मेकअप लाइन भी लॉन्च किया है। इसके अलावा वे फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अलीबाग में एक आलीशान बंगला भी लिया है। धीरे-धीरे ही कृति अपने सपनों को साकार कर रही हैं। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

MoneyControl News

First Published: Nov 20, 2024 7:41 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें