Shoaib Malik ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपने निकाह तस्वीरें शेयर की हैं।
एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब ने लिखा कि अल्हामदुलिलाह हम लोगों को जोड़ों में बनाया गया है।
मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने 2020 में उमैर जसवाल से शादी की थी फिर कुछ समय बाद दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगीं।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी सानिया मिर्जा से 12 अप्रैल 2010 को हुई थी, दोनों का एक बेटा भी है।
41 साल के शोएब मलिक ने 28 साल की सना जावेद के साथ बेहद ही रोमांटिक तस्वीरें शेयर की।
सानिया से शादी के दौरान आयशा सिद्दीकी का नाम सामने आया था जिनके मुताबिक वो शोएब की पहली पत्नी थीं। मामला बढ़ने के बाद शोएब ने आयशा से तलाक ले लिया और इस तरह देखा जाए तो सना उनकी तीसरी बीवी हैं।