Get App

Pushpa 2 Collection Day 14: सिर्फ दो हफ्तों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 1000 करोड़ क्लब के करीब

Pushpa 2:अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 14 दिनों में 973.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में शानदार प्रदर्शन किया। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 19, 2024 पर 18:33
Pushpa 2 Collection Day 14: सिर्फ दो हफ्तों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 1000 करोड़ क्लब के करीब

फिल्म ने 14वें दिन 10.92% की गिरावट दर्ज की, लेकिन फिर भी शानदार कलेक्शन किया। भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर अब तक पुष्पा 2 ने 973.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यह वीकेंड तक 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।(image source: social media)

फिल्म ने तेलुगु में सबसे ज्यादा कमाई की है, जहां 14 दिन में 293.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तमिल भाषा में फिल्म ने 51.6 करोड़ रुपये कमाए, कन्नड़ में 7.02 करोड़ रुपये, और मलयालम में 13.93 करोड़ रुपये की कमाई की। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म दक्षिण भारत के दर्शकों के दिलों पर छा गई है।(image source: social media)

पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन फिल्म ने 70.3 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया। दूसरे दिन 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, और चौथे दिन 85 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद पांचवें दिन 46.4 करोड़, छठे दिन 36 करोड़, और सातवें दिन 30 करोड़ का बिजनेस किया। पहले हफ्ते में हिंदी बेल्ट से कुल 425.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई।(image source: social media)

दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी। आठवें दिन फिल्म ने 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का दूसरे हफ्ते का प्रदर्शन दिखाता है कि दर्शकों के बीच इसका क्रेज अभी भी बरकरार है।(image source: social media)

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। उनकी कहानी और निर्देशन ने दर्शकों को सीट से बांधकर रखा। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और दमदार एक्टिंग ने इसे एक मास्टरपीस बना दिया।(image source: social media)

फिल्म न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब पसंद की जा रही है। दुनियाभर में इसने नए मानक स्थापित किए हैं और इसे मास एंटरटेनर के रूप में पहचाना जा रहा है।(image source: social media)

पुष्पा 2 को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म के डायलॉग्स और गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस इसे अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मान रहे हैं।(image source: social media)

अब सभी की नजरें इस वीकेंड पर हैं, जब पुष्पा 2 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि मनोरंजन की सही डोज दर्शकों को हर तरह से लुभा सकती है।(image source: social media)

MoneyControl News

First Published: Dec 19, 2024 6:33 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें