Get App

Happy Birthday: 74 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, फैंस ने मूर्ति पर दूध चढ़ाकर मनाया बर्थडे

Happy Birthday: मदुरै के 'अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर' में रजनीकांत की नई मूर्ति उनके 74वें जन्मदिन पर स्थापित की गई। इस मंदिर की स्थापना कार्तिक नाम के एक डाई-हार्ट फैन ने की थी। रजनीकांत की वैश्विक फैन फॉलोइंग भारत से जापान तक फैली है, और उन्हें तमिल सिनेमा में भगवान का दर्जा प्राप्त है

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 12, 2024 पर 13:35
Happy Birthday: 74 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, फैंस ने मूर्ति पर दूध चढ़ाकर मनाया बर्थडे

आज यानी 12 दिसंबर को रजनीकांत अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर 3 फुट ऊंची और 300 किलोग्राम भारी इस मूर्ति का अनावरण किया गया। यह मूर्ति उनके फैंस के लिए एक बड़ा अट्रैक्शन  बन गई है। (image source: instagram)

इस मंदिर की स्थापना कार्तिक नाम के  वक्ती ने की थी, जो रजनीकांत के डाई हार्ट फैंन हैं। शुरुआत में उन्होंने इस मंदिर को अपने घर के ऊपर एक कमरे में बनाया था, जिसमें रजनीकांत की तस्वीरें और मूर्तियां रखी थीं।(image source: instagram)

कार्तिक ने इस नई मूर्ति के बारे में अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "रजनीकांत के 74वें जन्मदिन के लिए इस नई मूर्ति को तैयार किया गया है। पिछले साल भी एक मूर्ति लगाई गई थी, लेकिन यह नई मूर्ति और भी खास है।(image source: instagram)

इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा और अनुष्ठान किए गए। कार्तिक ने बताया कि नई मूर्ति के लिए आज विशेष अभिषेक किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले रजनीकांत के PRO ने इस मंदिर के बारे में उनसे जानकारी ली थी।(image source: instagram)

रजनीकांत, जिन्हें उनके फेंनस प्यार से 'थलाइवा' कहते हैं, भारत के सबसे प्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उनके करियर में तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में काम का चार दशक से अधिक का सफर शामिल है। उनके अनोखे अंदाज और यादगार किरदारों ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया है।(image source: instagram)

कार्तिक ने उम्मीद जताई कि रजनीकांत एक दिन उनके घर आकर उनसे मिलेंगे और आशीर्वाद देंगे। उन्होंने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "हैप्पी बर्थडे, थलाइवा (image source: instagram)

रजनीकांत ने शिवाजी: द बॉस, रोबोट, काला, जेलर जैसी कई फिल्मों में काम किया है, उनकी हर फिल्म में उनके स्टाइल को लेकर फैंस के बीच में एक अलग क्रेज होता है।(image source: instagram)

रजनीकांत को तमिल सिनेमा में भगवान की तरह सम्मान दिया जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं बलकि जापान, मलेशिया और अमेरिका तक फैली हुई है।(image source: instagram)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें