Get App

शोभिता धुलिपाला ने शेयर की 'पेली कुथुरु' रस्म की Photos, लाल साड़ी में दुल्हन सी दिखीं

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। प्री-वेडिंग समारोहों के तहत शोभिता ने अपनी पारंपरिक पेप्पली कुत्तूणू रस्म की तस्वीरें साझा की, जिसमें वह लाल साड़ी और गहनों में सजी नजर आईं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस उनके शादी समारोह को लेकर उत्साहित हैं।

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 15:41
Story continues below Advertisement
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, बुधवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

नागा चैतन्य और  शोभिता  धूलिपाता  ने अपने प्री-वेडिंग समारोहों की शुरुआत पिछले हफ्ते की थी। जहां उनकी हल्दी समारोह की तस्वीरें वायरल हो गई थीं, वहीं अब शोभिता ने अपनी पेली कुथुरु (पारंपरिक दक्षिण भारतीय विवाह से जुड़ी एक रस्म) की तस्वीरें शेयर की हैं।(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

इंस्टाग्राम पर शोभिता ने एक तस्वीरों का गैलरी शेयर की, जिसमें वह शादी के जोड़े में लाल साड़ी पहन कर नजर आ रही हैं। इस दौरान वह पारंपरिक गहनों से सजी-धजी हुई थीं और उनकी सुंदरता ने सभी का ध्यान खींचा। सोभिता की इस खूबसूरत तस्वीरों में वह पूरी तरह से एक दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

शोभिता ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पेल्ली कुथुरु' जो इस रस्म के महत्व को दर्शाता है। यह समारोह एक खास दक्षिण भारतीय पारंपरिक विवाह रस्म है, जिसमें दुल्हन को विवाह से पहले एक खास रूप में सजाया जाता है। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

शोभिता के इस शानदार लुक ने सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल मचाई और उनकी सुंदरता की तारीफ की गई। वह एक खूबसूरत और पारंपरिक दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। उनके गहने और साड़ी उनके आकर्षण को और बढ़ा रहे थे। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

इस तस्वीरों की गैलरी में शोभिता के लुक से हर कोई मंत्रमुग्ध है, और उनके शादी के सफर की शुरुआत को लेकर फैंस के बीच खुशी की लहर है। नागा चैतन्य और  शोभिता की शादी को लेकर कई सारी उम्मीदें और खुशियां हैं। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

इस खास मौके पर शोभिता और नागा चैतन्य की शादी के समारोह को लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस उत्साहित हैं। इनकी शादी के बाद की तस्वीरें और वीडियो अब और भी ज्यादा चर्चा का विषय बन गए हैं। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)