Get App

Valentine week: सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अदिति राव हैदरी तक, शादी के बाद इन बॉलीवुड कपल्स का होगा पहला वैलेंटाइन तस्वीरों में देखें

पिछले साल शादी के बंधन में बंधे कई बॉलीवुड कपल्स इस साल अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले हैं। अदिति-सिद्धार्थ, रकुल-जैकी, कृति-पुलकित, सोनाक्षी-जहीर, नागा-शोभिता और तापसी-मैथियास अपनी लव स्टोरी को शादी तक ले आए। अब फैंस को इंतजार है कि ये जोड़ियां अपने वैलेंटाइन को कितना खास बनाती हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 18:14
Valentine week: सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अदिति राव हैदरी तक, शादी के बाद इन बॉलीवुड कपल्स का होगा पहला वैलेंटाइन तस्वीरों  में देखें

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और आखिरकार 16 सितंबर 2024 को उन्होंने एक निजी समारोह में शादी कर ली। शादी के बाद अब वे अपने पहले वैलेंटाइन को यादगार बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिससे उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। दोनों पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरे रिश्ते में बदल गई। 22 फरवरी 2024 को उन्होंने धूमधाम से शादी की थी। शादी के बाद यह उनका पहला वैलेंटाइन डे होगा, जिसे वे खास अंदाज में सेलिब्रेट करने की योजना बना रहे हैं।

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है। दोनों की मुलाकात फिल्म 'पागलपंती' के सेट पर हुई थी और वहीं से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। लंबे रिलेशनशिप के बाद उन्होंने 15 मार्च 2024 को पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी कर ली। शादी के बाद इस साल वे अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं, जिसे लेकर उनके चाहने वालों में काफी उत्साह है।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की प्रेम कहानी करीब 7 साल पुरानी है। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा प्राइवेट रखा। 23 जून 2024 को उन्होंने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। शादी के बाद अब यह उनका पहला वैलेंटाइन डे होगा, जिसे वे बेहद खास तरीके से मनाने की योजना बना रहे हैं।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की प्रेम कहानी मुंबई में हुए एक इवेंट से शुरू हुई थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आखिरकार 4 दिसंबर 2024 को उन्होंने शादी कर ली। अब यह कपल अपने पहले वैलेंटाइन डे को खास बनाने की तैयारियों में जुटा है।

तापसी पन्नू और मैथियास बो
तापसी पन्नू और मैथियास बो का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा, लेकिन दोनों ने इसे हमेशा निजी रखा। 23 मार्च 2024 को उदयपुर में एक इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में उन्होंने शादी कर ली। अब शादी के बाद यह उनका पहला वैलेंटाइन डे होगा, जिसे वे एक-दूसरे के साथ बेहद खास अंदाज में मनाने वाले हैं।

फैंस को रोमांटिक पोस्ट्स का रहेगा इंतजार
इन सभी कपल्स ने अपनी प्रेम कहानी को शादी में बदलकर अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया है। अब शादी के बाद का पहला वैलेंटाइन डे उनके लिए बेहद खास होने वाला है। फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहेगा कि ये कपल्स अपने खास दिन को कैसे सेलिब्रेट करते हैं और सोशल मीडिया पर कौन-कौन सी रोमांटिक तस्वीरें और पोस्ट्स शेयर करते हैं।

MoneyControl News

Tags: #Valentine Day

First Published: Feb 08, 2025 6:14 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें