Get App

बचपन में ऐसे दिखते थे बॉलीवुड सेलेब्स, तस्वीरों को देखकर पहचान नही पाएंगे

ग्लैमर की इस इंडस्ट्री में स्टार्स को अपने लुक्स पर खास ध्यान देना पड़ता है। इनमें कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिनके चहरे इतने बदल जाते हैं कि उनकी बचपन की फोटो देख उन्हें पहचानना एक टफ टास्क बन जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स का वो लुक दिखाने वाले हैं जिन्हें देखकर आप बिलकुल भी पहचान नही पाएंगे आपके लिए पहचानना मुश्किल हो जाएगा

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 17:42
बचपन में ऐसे दिखते थे बॉलीवुड सेलेब्स, तस्वीरों को देखकर पहचान नही पाएंगे

इंडस्ट्री में अपने किरदारों से पहचान बनाई है। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की 'पू' तो आपको याद ही होगी। ये वही पू है जिन्होंने अपने फैशन सेंस से सबको अपना दीवाना बनाया। एक्ट्रेस ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये ऐक्ट्रस कोई और नही बल्कि करीना कपुर हैं |(image source: google)

इस तस्वीर में नजर आ रहा बच्चा कोई और नहीं बल्कि किंग खान हैं. वे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते हैं। शाहरुख का बचपन दिल्ली में गुजरा है। साल 1992 में आई फिल्म 'दिवाना' से उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। एक्टर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है।(image source: google)

इस फोटो में नजर आ रही बच्ची आज बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी खास छाप छोड़ चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस बचपन में कितनी प्यारी दिखती थीं।(image source: google)

ये हैं बॉलीवुड के दंबग खान। सलमान खान के बचपन की ये तस्वीर काफी प्यारी है. सलमान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था। सलमान खान के पिता सलीम खान इंडस्ट्री के जाने-माने स्क्रीन राइटर हैं।(image source: google)

अपनी पहली ही फिल्म से लाखों दिलों पर राज करने वाली ये क्यूट बच्ची दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका ने 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। एक्ट्रेस का जन्म 5 जनवरी 1996 में हुआ था। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी नन्ही परी 'दुआ' को वेलकम भी किया है।(image source: instagram)

ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार की है। अक्षय बॉलीवुड के उन गिने-चुने स्टार्स में से हैं जो करीब 3 दशक से इंडस्ट्री में अपना कबजा जमाए हुए हैं। एक्टर एक्टिंग के साथ-साथ अपने फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। अपने लंबे करियर में उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है।(image source: google)

ये तस्वीर इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस यानी मशहूर आलिया भट्ट की है। आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 मे हु्आ था। आलिया ने इंडस्ट्री में बीते समय में अपने एक्टींग से खुब सुर्खियां बटोरी हैं। अब एक्ट्रेस की बेटी राहा भी उसी क्यूटनस के लिए सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं।(image source: google)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान बचपन में बेहद प्यारे दिखते थे। आमिर खान अपनी सिंपलीसिटी के लिए जाने जाते हैं. फिल्मों के मामले में एक्टर काफी सजग हैं उनकी फिल्मों में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सोशल मैसेज भी होता है।(image source: google)

बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस को इनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। सोशल मैसेज देने वाली कईं बेहतरीन फिल्मों में एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। टॉयलेट एक प्रेम कथा एक्ट्रेस की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। फोटो में नजर आ रही छोटी बच्ची कोई और नहीं भूमि पेडनेकर है।(image source: google )

तस्वीरों में दिख रही यह एक्ट्रेस आज भी अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है। वीरे द वेडिंग जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस के परिवार में अधिकतर लोग बॉलीवुड से ताल्लुक रखते हैं। ये तस्वीर सोनम कपूर की है।(image source: google)

MoneyControl News

First Published: Nov 19, 2024 5:42 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें