Credit Cards

BCCI के 36वें अध्यक्ष चुने गए रोजर बिन्नी, तस्वीरों में देखिए बोर्ड में इन अन्य नए पदाधिकारियों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया अध्यक्ष मिल गया है। भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई का 36वां अध्यक्ष चुना गया है। वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे

अपडेटेड Oct 18, 2022 पर 19:06
Story continues below Advertisement
विश्व कप विजेता रोजर बिन्नी को 18 अक्टूबर को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में निर्विरोध चुना गया।

भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे खेलने वाले 67 साल के बिन्नी भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले पद संभाल रहे हैं।

जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए एक बार फिर सचिव चुना गया है।

दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं।

AGM बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई। आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा।

AGM में हिस्सा लेने वाले एक राज्य इकाई के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जहां तक आईसीसी में भारत के प्रतिनिधित्व का सवाल है तो इस पर फैसला पदाधिकारी करेंगे। आईसीसी के चेयरमैन पद को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। सिर्फ एजेंडे में शामिल मामलों पर चर्चा की गई।