Get App

Indian Cricketers Wives: कोई एक्ट्रेस, तो कोई बिजनेसवुमन! जानें इनकी लाइफ के दिलचस्प राज़

क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसी जोड़ियां बनीं जिनकी लोगों ने हमेशा सराहाना करते हैं. कुछ खिलाड़ियों की पत्नी बैक स्टेज रहती हैं तो कुछ ऐसी हैं, जिनका खुद का वजूद है। उनकी अपनी अलग शख्सियत है। अलग-अलग प्रोफेशन से आने वाली इन क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में आप कितना जानते हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 20:10
Indian Cricketers Wives: कोई एक्ट्रेस, तो कोई बिजनेसवुमन! जानें इनकी लाइफ के दिलचस्प राज़

क्रिकेटर्स की बीवियों कुछ मॉडलिंग से तो कुछ राजनीति और बॉलीवुड में अपने दम पर नाम कमा रहीं हैं तो किसी ने घर-परिवार के लिए अपना करियर ही दांव पर लगा दिया। (image source: instagram)

पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा शादी से पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस थीं। अपने हॉट और बोल्ड सीन्स के लिए मशहूर गीता ने 2015 में भज्जी से शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया। एक साल बाद ही बेटी हिनाया का जन्म हुआ। साल 2021 में वह बेटे जोहान वीर की मां बनीं और फिर उसकी परवरिश में बिजी हो गईं। (image source: instagram)

युवराज सिंह ने 30 नवंबर 2016 को बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी। शादी के करीब 5 साल बाद दोनों को पहला बच्चा हुआ था। अब 2023 में यह कपल दूसरी बार माता-पिता बने। मॉडलिंग में भी हाथ आजमा चुकीं हेजल अब पूरी तरह फैमिली पर फोकस करती हैं। (image source: insagram)

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में यूट्यूब कोरियाग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की। चहल, धनश्री से डांस सीखते थे, इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी। धनश्री ने बीडीएमएस यानी डेंटल साइंस की डिग्री ली है, लेकिन डांस यानी अपने जुनून को पेशे में बदलने का फैसला किया।(image source: instagram)

महेंद्र सिहं धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ग्रेजुएशन के बाद होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में थीं। शादी के बाद वह धोनी के बिज़नेस वेंचर्स से जुड़ी हुई हैं और सोशल इवेंट्स में सक्रिय रहती हैं।(image source: instagram)

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार अनुष्का शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं। विराट कोहली से शादी से पहले ही वह इंडस्ट्री में नाम कमा चुकीं थीं। इसके अलावा अनुष्का शर्मा का प्रोडक्शन हाउस भी है। (image source: instagram)

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा एक अभिनेत्री, डांसर और मॉडल हैं। वह कई हिंदी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 31 मई, 2020 को शादी की थी. कोविड-19 महामारी के दौरान हुई ये शादी कोर्ट मैरिज थी. इसके बाद, 14 फ़रवरी, 2023 को दोनों ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की. हालांकि, दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक़ ले लिया है. (image source: google)

MoneyControl News

First Published: Nov 19, 2024 8:10 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें