Get App

International Women Day 2024: अपनी लाइफ की खास महिला को स्पेशल करवाएं फील, काम आएंगी ये ट्रिक्स

International Women Day 2024: वैसे तो महिलाओं के लिए हर दिन स्पेशल होना चाहिए लेकिन अकसर हम उनके अनकंडिशनल लव को ग्रांटेड ले लेते हैं। ऐसे में इंटरनेशनल वुमेन डे पर हम अपने छोटे-छोटे जेस्चर से उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। भले ही ये छोटे-छोटे काम आपको करने में बोरिंग लग सकते हैं लेकिन अगर आप सामने वाले को रिस्पेक्टेड फील करवाना चाहते हैं तो जरूर ट्राई करें-

अपडेटेड Mar 06, 2024 पर 07:00
Story continues below Advertisement
आप शब्दों के जरिए अपने दिल के करीबी को स्पेशल फील करवा सकते हैं। कहते हैं ना कि कई बार दिल जो मुंह से बयां नहीं कर पाता है वो एक कलम कागज पर कर जाती है। कविता के जरिए सामने वाले तक अपनी फीलिंग्स को जरूर पहुंचाएं।

अपनी बैटरहाफ के लिए स्पेशल डे प्लान करें। उन्हें अपनी पसंदीदा दिन को चुनने और उस दिन उनकी मनपसंदीदा एडवेंचर और डेट पर उन्हें ले जाएं। अपना कीमती समय उन्हें जरूर दें।

पूरे परिवार की रिस्पांसिबिलिटीज को हंसकर संभालने वाली परिवार की सबसे बड़ी पिलर को एक दिन का आराम जरूर दें। घर के अन्य सदस्यों के बीच सारी जिम्मेदारियां बांटें और उन्हें अपने लिए खाली वक्त दें। ये उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को बूस्ट करेगा।

अपनी जरूरत की चीजों को अक्सर आपने महिलाओं को इग्नोर करते देखा होगा। ऐसे में उन्हें शॉपिंग पर लेजाकर उनकी जरूरत भरी चीजों या पसंदीदा चीजों को जरूर शॉप करने दें।

उनकी फीमेल फ्रेंड्स के साथ एक ट्रिप जरूर प्लान करें। ये वक्त उन्हें अपनी पुरानी यादों को फिर से रिफ्रेश करने का मौका देगा।

उनके लिए उनकी पसंदीदा खाना या जिसमें आप पारंगत हों वो जरूर बनाकर खिलाएं। खाना इकलौता ऐसा एहसास है जो एक परिवार को बांधकर रखता है।