Get App

PV Sindhu Wedding: पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी तस्वीरों में देखिए, शाही लुक में नजर आ रह कपल

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेंकट साई दत्ता से उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की। राजस्थानी परंपराओं और भव्य सजावट के साथ समारोह में खेल, राजनीति और फिल्म जगत की हस्तियों ने शिरकत की। शादी के बाद सिंधु हैदराबाद में रिसेप्शन देंगी और नए जीवन की शुरुआत करेंगी

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 18:39
PV Sindhu Wedding: पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी तस्वीरों में देखिए, शाही लुक में नजर आ रह कपल

सिंधु और वेंकट की शादी पूरी तरह राजस्थानी अंदाज में हुई। शादी की शुरुआत 20 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम से हुई, जिसमें परिवार और दोस्तों ने धूमधाम से हिस्सा लिया। 21 दिसंबर को हल्दी, पेल्लिकुथुरु और मेहंदी जैसे पारंपरिक रस्मों को निभाया गया। शादी के मुख्य समारोह का आयोजन तीन अलग-अलग जगहोंं —झील महल, लीला महल और जग मंदिर—में किया गया, जिसने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।(image source: Instagram)

शादी के दिन सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, वेंकट साई दत्ता ने उनकी साड़ी से मैचिंग शेरवानी पहनी, जो हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही थी। दूल्हा-दुल्हन के ड्रेस ने इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।(image source: Instagram)

वेंकट साई दत्ता एक सफल बिजनेसमैन हैं और पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खेल, राजनीति और फिल्म उद्योग से जुड़ी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।(image source: Instagram)

पीवी सिंधु के लिए यह साल व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह से बेहद खास रहा। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में उनका प्रदर्शन उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। राउंड ऑफ 16 में चीन की ही बिंग जोओ के खिलाफ हार के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं।(image source: Instagram)

शादी के बाद पीवी सिंधु अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगी। उनके इस फैसले ने उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों को बेहद उत्साहित किया है, जो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफलता की कामना कर रहे हैं।(image source: Instagram)

पीवी सिंधु की शादी की खबर ने उनके फैंस को खुश कर दिया है। उनकी आने वाली खेल यात्रा को लेकर सभी उत्सुक हैं, और हर कोई उन्हें उनके नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहा है।(image source: Instagram)

MoneyControl News

First Published: Dec 30, 2024 6:39 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें