दिल्ली की कई जगहों पर हवा में प्रदूषण का स्तर 500 AQI तक पहुंच गया है जो काफी गंभीर है. दिल्ली की दमघोंटू हवा से बचने के लिए आप कुछ दिनों के लिए साफ हवा वाले इन शहरों का रुख कर सकते हैं. (image source: google)
दिल्ली में जीना मुशकिल कर रहे प्रदूषण के बीच अगर आप खुली हवा में सांस लेना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जा सकते हैं जो निम्न श्रेणी का पर्यटक स्थल है।किन्नौर की हवा में पार्टिकुलेट पार्टिकल का लेवल औसतन, हमारे राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता वाले लक्ष्य से 10% कम है। (image source: google)
भारत का नार्थ ईस्ट इलाका वैसे ही अपने आप में बहुत खूबसूरत है लेकिन सिक्किम भारत की शानदार जगहों में से एक मानी जाती है. ऐसे में अगर आप पॉल्यूशन फ्री शहर में सांस लेना चाहते है तो गंगटोक शहर को आप चूज कर सकते है। (image source: google)
लोगों के पसंदीदा हिल स्टेशन में शामिल झीलों का शहर नैनीताल भी प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है. दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए आप यहां जा सकते हैं।(image source: google)
दिल्ली की जहरीली हवा से बचना है तो आप मध्य प्रदेश के मैहर जा सकते हैं. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 46 है जो अच्छा माना जाता है। इससे आपको लाइफ की भागदौड़ से भी थोड़ा ब्रेक मिलेगा । (image source: google)
आप तमिलनाडु के पुडुचेरी घूम सकते हैं, घूमते वक्त आपको ऐसा अहसास होगा कि आप भारत के बाहर किसी दूसरे शहर में घूम रहे हैं। इस शहर की खूबसूरती और शांति किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।(image source: google)
केरल का कोल्लम शहर भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। केरल तो वैसे भी लोग घूमना चाहते है। इस कारण सिर्फ एक ही है कि इस शहर में प्रदूषण नाम की चीज बहुत कम ही देखने को मिलती है।(image source: google)