BlueStone Jewellery । मौजूदा भाव: ₹564.90 (+1.65%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ब्लूस्टोन ज्वैलरी का कंसालिडेटेड नेट लॉस घटकर ₹59.28 करोड़ से ₹34.72 करोड़ पर आया और ऑपरेशनल रेवेन्यू 41.37% बढ़कर ₹492.68 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.26% उछलकर ₹585.00 पर पहुंच गए।
VeeFin Solutions । मौजूदा भाव: ₹391.50 (+1.03%)
सप्लाई चेन फाइनेंस लेंडिंग टूल्स के लिए वीफिन सॉल्यूशंस ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.91% उछलकर ₹394.90 पर पहुंच गए।
Syrma SGS । मौजूदा भाव: ₹835.95 (+5.58%)
कोरिया का शिन्हयुप इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी में ₹1595 करोड़ के निवेश से सिर्मा एसजीएस नई मैन्युक्चरिंग यूनिट बनाएगी। इसके चलते सिर्मा एसजीएस के शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.71% उछलकर ₹844.90 पर पहुंच गए। इस फैसिलिटी में अक्टूबर 2026 से काम शुरू होगा और वित्त वर्ष 2027 में इससे कंपनी को ₹6,200 करोड़ का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।
RateGain Travel Tech । मौजूदा भाव: ₹605.50 (+2.57%)
रेटगेन ट्रेवल टेक के एआई प्राइसिंग सॉल्यूशन को लागू करने के बाद Payless Costa Rica की बुकिंग 21% बढ़ गई और रेवेन्यू 16.5% तो इसका जश्न रेटगेन के शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 4.11% उछलकर ₹614.55 पर पहुंच गया।
Mahindra & Mahindra (M&M) । मौजूदा भाव: ₹3480.25 (+5.96%)
1200 सीसी के नीचे की छोटी पेट्रोल, हाइब्रिड, एलपीजी और सीएनजी कारें 22 सितंबर से 28% की बजाय 18% के जीएसटी स्लैब में आएंगे। वहीं बड़ी एसयूवी 43-50% की बजाय 40% के स्लैब में आएंगी। इसके चलते एमएंडएम के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.75% उछलकर एक साल के हाई ₹3539.25 पर पहुंच गए।
Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹64.59 (-6.34%)
350 सीसी तक की दोपहिया गाड़ियों पर जीएसटी 28% से घटकर 18% पर आई तो ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.63% फिसलकर ₹63.70 पर आ गए। नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी और माना जा रहा है तेल से चलने वाली गाड़ियों पर जीएसटी कम होने से इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों की मांग पर असर पड़ सकता है।
Angel One । मौजूदा भाव: ₹2262.00 (-0.42%)
लगातार चार महीने की बढ़त के बाद मासिक आधार पर अगस्त महीने में एंजेल वन का ग्रास क्लाइंट एक्विजिशन 15% गिरकर 5.5 लाख पर आया तो इसके शेयर भी आज 1.21% की बढ़त के साथ ₹2299.00 के प्राइस पर खुलने के बाद इंट्रा-डे में 2.06% फिसलकर ₹2251.55 पर आ गए।
Delta Corp । मौजूदा भाव: ₹88.41 (-7.16%)
Nazara Tech । मौजूदा भाव: ₹1106.95 (-2.26%)
जीएसटी काउंसिल ने कैसिनो, बेटिंग और ऑनलाइन मनी गेम्स पर 40% की दर से टैक्स को मंजूरी दी तो डेल्टा कॉर्प के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.39% टूटकर ₹88.19 और नजारा टेक के शेयर 3.88% फिसलकर ₹1088.60 पर आ गए।
Solar Industries । मौजूदा भाव: ₹14058.75 (-1.65%)
सोलर इंडस्ट्रीज की महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक फैक्ट्री में धमाके के चलते एक शख्स की मौत और आठ के घायल होने के चलते निवेशक घबरा उठे और शेयर इंट्रा-डे में 3.31% फिसलकर ₹13821.55 पर आ गए।