
Paras Defence । मौजूदा भाव: ₹765.90 (+6.49%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर पारस डिफेंस का शुद्ध मुनाफा 50% बढ़कर ₹21 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.84% उछलकर ₹790.00 पर पहुंच गए।
Muthoot Finance । मौजूदा भाव: ₹3726.85 (+9.90%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर मुथूट फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा 87.4% बढ़कर ₹2,345 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10.67% उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹3752.90 पर पहुंच गए। इसे कई किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट से रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके ₹35,000 करोड़ जुटाने की योजना को बोर्ड की मंजूरी से भी सपोर्ट मिला।
Time Technoplast । मौजूदा भाव: ₹205.65 (+2.75%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर टाइम टेक्नोप्लास्ट का शुद्ध मुनाफा 17.3% बढ़कर ₹115.4 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.47% उछलकर ₹209.10 पर पहुंच गए।
Source Natural Foods । मौजूदा भाव: ₹148.00 (+5.71%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सोर्स नेचुरल फूड्स एंड हर्बल सप्लीमेंट्स का ऑपरेशनल रेवेन्यू 65.03% बढ़कर ₹1880.44 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.96% उछलकर ₹149.75 पर पहुंच गए।
Shree Hari Chemicals । मौजूदा भाव: ₹141.65 (+17.36%)
सितंबर तिमाही में तिमाही आधार पर श्री हरि केमिकल्स कंसालिडेटेड लेवल पर ₹1.67 करोड़ के नेट लॉस से ₹3.53 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹144.80 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।
Sonata Software । मौजूदा भाव: ₹373.25 (-4.20%)
जुलाई-सितंबर 2025 में सोनाटा सॉफ्टवेयर का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 10% बढ़कर ₹120 करोड़ पर पहुंचा लेकिन रेवेन्यू 28.5% फिसलकर ₹2,119.3 करोड़ पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 6.62% टूटकर ₹363.80 पर आ गए।
TCPL Packaging । मौजूदा भाव: ₹3269.90 (-1.45%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टीसीपीएल का कंसालिडेटेड रेवेन्यू लगभग फ्लैट रहा और ₹460.5 करोड़ रहा और इस दौरान शुद्ध मुनाफा 19% गिरकर ₹28.7 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 16.6% से फिसलकर ₹15.1% पर आया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 6.57% टूटकर ₹3100.00 पर आ गए।
Flexituff Ventures । मौजूदा भाव: ₹15.29 (-4.97%)
फ्लेक्सिटफ वेंचर्स के डिफॉल्ट होने पर इसके शेयर आज 4.97% टूटकर ₹15.29 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
Dhampur Bio Organics । मौजूदा भाव: ₹70.97 -2.43 (-3.31%)
धामपुर बॉयो ऑर्गेनिक्स के मंसूरपुर यूनिट में आग के चलते शेयर भी झुसल गए और आज इंट्रा-डे में 4.63% टूटकर ₹70.00 पर आ गए। यह आग 13 नवंबर की दोपहर 12:30 बजे लगी थी।
Aditya Spinners । मौजूदा भाव: ₹21.40 (-4.38%)
सितंबर तिमाही में आदित्य स्पिनर्स के ₹17.55 लाख के घाटे में रहने चलते इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.12% टूटकर ₹21.01 पर आ गए।