Get App

Gainers & Losers: Suzlon Energy, HDFC AMC और Varun Bevreages समेत ये 10 शेयर, खास वजहों से रही तेज हलचल

Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy), एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC), वरुण बेवरेजेज (Varun Bevreages) और सोलरवर्ल्ड एनर्जी (Solarworld Energy) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 16:13
Gainers & Losers: Suzlon Energy, HDFC AMC और Varun Bevreages समेत ये 10 शेयर, खास वजहों से रही तेज हलचल

Suzlon Energy । मौजूदा भाव: ₹58.19 (+3.47%)
सुजलॉन एनर्जी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 15 दिसंबर से राहुल जैन को सीएफओ बनाने की मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.50% उछलकर ₹58.77 तक पहुंच गए।

Varun Bevreages । मौजूदा भाव: ₹495.45 (+9.17%)
सितंबर तिमाही के दमदार नतीजे के साथ-साथ बियर,शराब मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में एंट्री को लेकर कार्ल्सबर्ग ब्रुअरीज (Carlsberg Breweries) के साथ पार्टनरशिप के ऐलान पर वरुण बेवरेजेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.34% उछलकर ₹500.80 पर पहुंच गए। सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 20% बढ़कर ₹742 करोड़ पर पहुंच गया।

Apar Industries । मौजूदा भाव: ₹9467.95 (+4.05%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अपार इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 29% बढ़कर ₹2.5 अरब और रेवेन्यू 23% बढ़कर ₹57.2 अरब पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.48% उछलकर ₹9597.85 पर पहुंच गए।

Solarworld Energy । मौजूदा भाव: ₹338.70 (+12.96%)
₹802 करोड़ के ऑर्डर पर सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयर आज इंट्रा-डे में 16.61% उछलकर ₹349.65 पर पहुंच गए।

MSTC । मौजूदा भाव: ₹549.05 (+3.04%)
कर्नाटक के स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ सेलिंग एजेंसी एग्रीमेंट पर एमएसटीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.78% उछलकर ₹553.00 पर पहुंच गए। यह एग्रीमेंट लिक्वर शॉप लाइसेंसेज के इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शंस कराने के लिए हुआ है।

Voltamp Transformers । मौजूदा भाव: ₹7210.15 (+1.53%)
₹149 करोड़ के ऑर्डर पर वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.47% उछलकर ₹7348.00 पर पहुंच गए।

Coal India । मौजूदा भाव: ₹382.05 (-2.36%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 32.06% गिरकर ₹4,263 करोड़ पर आया तो शेयरों को भी झटका लगा और शेयर इंट्रा-डे में 2.86% टूटकर ₹380.10 पर आ गए। कंपनी का रेवेन्यू भी 3.2% घटकर ₹30,187 करोड़ पर आ गया।

Motilal Oswal Financial Services । मौजूदा भाव: ₹1008.25 (-7.55%)
HDFC AMC । मौजूदा भाव: ₹5396.95 (-4.50%)
ब्रोकरेज फीस और एक्सपेंस रेश्यो में कटौती के सेबी के प्रस्ताव पर एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयर आज धड़ाम हो गए। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 8.58% टूटकर ₹996.95 और एचडीएफसी एएमसी 6.40% फिसलकर ₹5289.95 पर आ गया।

NLC India । मौजूदा भाव: ₹252.00 (-3.13%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनएलसी इंडिया का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 27% गिरकर ₹666 करोड़ पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.36% फिसलकर ₹251.40 पर आ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें