Get App

Share Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 409 अंक उछला, निवेशकों ने ₹3 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 3 सितंबर को दोपहर बाद जोरदार खरीदारी देखने को मिली। इसके सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के अंत में करीब आधा प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 409.83 अंक उछलकर 80,567.71 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 135.45 अंक की बढ़त के साथ 24,715.05 के स्तर पर बंद हुआ

Edited By: Vikrant singh
अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 16:04
Share Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 409 अंक उछला, निवेशकों ने ₹3 लाख करोड़ कमाए

आज कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी मेटल कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली। कमजोर डॉलर और चीन के स्टील घटाने की योजना के चलते JSW स्टील, टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। निफ्टी मेटल करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप सेक्टोरल गेनर रहा।

बाकी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, PSU बैंक, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में 0.7 से 1 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। वहीं FMCG, एनर्जी, रियल्टी और इंफ्रा सेक्टर में मामूली उछाल देखने को मिला। दूसरी ओर निफ्टी IT इंडेक्स दबाव में रहा और लगभग 0.8 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि मीडिया सेक्टर लगभग स्थिर रहा।

निवेशकों ने ₹2.97 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3 सितंबर को बढ़कर 452.87 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 2 सितंबर को 449.90 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.97 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 5.87 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), इटरनल (Eternal) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर 1.07 फीसदी से लेकर 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस (Infosys) का शेयर 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एनटीपीसी (NTPC), टीसीएस (TCS) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 0.30 फीसदी से लेकर 0.64 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,640 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,270 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,640 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,463 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 167 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 126 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 64 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Vikrant singh

विक्रांत एक बिजनेस पत्रकार हैं। इक्विटी मार्केट में उनकी विशेष रुचि है। उनसे vikrantiert@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Tags: #share markets

First Published: Sep 03, 2025 4:04 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें