Realme C55 First Look: रियलमी ने भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए नए स्मार्टफोन को एक अट्रैक्टिव लुक के साथ लॉन्च किया है। फोन में कैमरा भी जबरदस्त दिया गया है। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में है तो रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme C55 आपके दिल को भा सकता है।
Realme C55 First Look: रियलमी के नए फोन में खास बात ये है कि कंपनी ने डिवाइस में Dynamic Island notch फीचर को पेश करने की कोशिश की है। इसमें 6.72-इंच का 90Hz डिस्प्ले मिलेगा, जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन से लैस है। यह 8GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G88 4G चिपसेट से लैस है।
Realme C55 First Look: Realme C55 में 2MP सेंसर के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 4.0 वर्जन पर चलता है। Realme ने 33W चार्जिंग स्पीड के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है।
Realme C55 First Look: इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो बजट के हिसाब से काफी अपग्रेडेड हैं। इस फोन में 16 GB तक की डायनेमिक रैम दी गई है।
Realme C55 First Look: Realme C55 स्मार्टफोन सनशॉवर और रेनी नाइट कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। रियलमी ने ICICI बैंक और HDFC बैंक के साथ शॉपिगं करने पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है।
Realme C55 First Look: Realme C55 के 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
Realme C55 First Look: Realme C55 को realme.com और Flipkart पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह 27 मार्च तक प्री-ऑर्डर पर रहेगा। इसके साथ बैंग ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें कंपनी की वेबसाइट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और Flipkart पर एक्सचेंज के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है।
Realme C55 First Look: स्मार्टफोन Realme C55 7.89 मिमी पतला है। इसका वजन सिर्फ 189.5 ग्राम है। इस धांसू स्मार्टफोन के डिजाइन में पॉलीकार्बोनेट से बना है। इसमें मैट-फिनिश फ्रेम दिया गया है। यह ड्यूल टोन फिनिश के साथ लॉन्च हुआ है।