Get App

PHOTOS: दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर का AQI पहुंचा 1900, भारत नहीं इस देश की सबसे ज्यादा हवा खराब

Air Quality Index: IQ एयर ने यह आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें रियल टाइम के मुताबिक, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर के नाम का खुलासा किया गया है। भारत-पाकिस्तान सीमा के प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा पाया गया है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कैसे हैं उस शहर के हालात

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 21:42
PHOTOS: दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर का AQI पहुंचा 1900, भारत नहीं इस देश की सबसे ज्यादा हवा खराब

वायु प्रदूषण कई तरह की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. ये फेफड़ों, दिल और साथ ही हमारी त्वचा को भी प्रभावित कर सकता है। (Image Source: google )

भारत में अक्सर दिवाली में फोड़े जाने वाले पटाखों को वायु प्रदूषण का कारण बताया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर लाहौर है, जहां शनिवार को AQI का लेवल 1900 पहुंच गया। (Image Source: google)

IQ एयर ने यह आंकड़े पेश किए हैं, जिनमें रियल टाइम के आधार पर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों के नाम शामिल है। (Image source: google)

पाकिस्तान की सरकार ने लाहौर में नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी है, साथ ही खिड़की दरवाजे बंद रखने की भी सलाह दी है। लोगों को गैर जरूरी यात्रा से बचने की अपील की गई है। (Image Source: google)

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने लाहौर में वायु प्रदूषण के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि भारत से आने वाली हवाओं के चलते लाहौर में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब हुई। (Image Source: google)

सीएम मरयम नवाज ने कहा कि भारत से बात किए बिना प्रदूषण की समस्या हल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के जरिए भारत से इस संबंध में बात की जाएगी।(image Source: Google)

IQ एयर की लिस्ट में लाहौर के अलावा भारत की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, दुबई, ढाका, काहिरा और चीन के वुहान सहित कई शहरों के नाम भी शामिल हैं।(Image Source: google)

MoneyControl News

First Published: Nov 04, 2024 9:42 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें