Get App

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 1,400 से अधिक लोगों की मौत, तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर

Turkey Earthquake: दक्षिण पूर्वी तुर्की और दक्षिणी सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 1,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप से सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचा है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। सीमा के दोनों ओर भूंकप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा।

Akhilesh
अपडेटेड Feb 06, 2023 पर 19:11
Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 1,400 से अधिक लोगों की मौत, तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर

Turkey Earthquake: भूकंप के तेज झटकों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तुर्की के 10 प्रभावित प्रांतों में 2800 से ज्यादा इमारतें ढह गईं। भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि तुर्की में अब तक 912 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 5,383 लोग घायल हुए हैं। वहीं, सीरिया सरकार ने कहा है कि उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में कम से कम 371 लोग मारे गए हैं और 1089 घायल हुए हैं।

Turkey Earthquake: इसके अलावा विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिमी सीरिया में 211 लोगों की मौत और 419 के घायल होने की सूचना है। इसका मतलब है कि दोनों देशों में संयुक्त मौत का आंकड़ा 1,400 से ऊपर पहुंच गया है। प्रभावित देशों के अधिकारियों ने कहा है कि ये संख्या अभी और बढ़ेगी।

Turkey Earthquake: विभिन्न शहरों में बचावकर्मी और निवासी ध्वस्त हुई इमारतों से जिंदा लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। भूकंप में ध्वस्त हुए तुर्की के एक अस्पताल और सीरिया के गिने-चुने अस्पतालों से नवजातों सहित मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा।

Turkey Earthquake: तुर्की के शहर अदाना के एक निवासी ने बताया कि उसके आसपास की तीन इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। पत्रकारिता के छात्र मुहम्मद फतीह युवस ने बताया कि मलबे में जिंदा फंसे एक व्यक्ति ने बचावकर्मियों द्वारा निकाले जाने की कोशिश के दौरान कहा कि अब मुझमें कोई ताकत नहीं बची है।

Turkey Earthquake: तुर्की के सुदूर पूर्वी शहर दियारबकीर में क्रेन और बचावकर्मी भूकंप से ध्वस्त हुए अपार्टमेंट इमारत से जिंदा बचे लोगों को निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल पहुंचा रहे हैं। भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किए गए। इसका केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था।

Turkey Earthquake: भूकंप सीरिया के उस क्षेत्र में आया जहां एक दशक से अधिक समय से गृह युद्ध जारी है। प्रभावित इलाका सरकार और विद्रोहियों में बंटा हुआ है। उनके चारों ओर रूस समर्थित सरकारी सेनाएं तैनात हैं। वहीं, तुर्की वाले इलाके में संघर्ष की वजह से लाखों शरणार्थी बसे हुए हैं।

Turkey Earthquake: विरोधियों के कब्जे वाले सीरियाई इलाके में लड़ाई की वजह से विस्थापित 40 लाख लोग रह रहे हैं। इनमें से कई उन इमारतों में रह रहे थे जो पहले से ही बमबारी की वजह से क्षतिग्रस्त थे। व्हाइट हेलमेट नामक विपक्षी आपात संगठन ने एक बयान में कहा कि सैकड़ों परिवार मलबे में दबे हैं।

Turkey Earthquake: भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 7.6 की तीव्रता का था। सीरिया के अल्लेपो और हामा शहर से लेकर तुर्किये के दियारबाकीर तक इमारतों के ध्वस्त होने की सूचना है।

Turkey Earthquake: सीरिया के एक अधिकारी ने बताया कि गजियांतेप और काहरमनमारस प्रांतों में करीब 900 इमारतें ध्वस्त हुई हैं। भूमध्य सागरीय तटीय शहर इस्कानदेरोन में एक अस्पताल ध्वस्त हो गया, लेकिन हताहतों की संख्या की तत्काल जानकारी नहीं मिली है।

Turkey Earthquake: तुर्की के उपराष्ट्रपति ने कहा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में हम खराब मौसम से संघर्ष कर रहे हैं। तलाश एवं बचाव के लिए 2800 दलों को तुरंत रवाना कर दिया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने ट्वीट किया कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए तलाश एवं बचाव दलों को तुरंत रवाना कर दिया गया है।

Turkey Earthquake: तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जानमाल के कम से कम नुकसान के साथ हम इस आपदा से मिलकर बाहर निकलेंगे। भारत और ताइवान से लेकर रूस और जर्मनी तक ने मदद की पेशकश की है।

Turkey Earthquake: तुर्की में लोग भूकंप प्रभावित इलाकों को छोड़कर बाहर जाना चाहते हैं जिसकी वजह से यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस वजह से इमरजेंसी टीम को घटनस्थलों पर पहुंचने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

Turkey Earthquake: अधिकारियों ने लोगों से सड़कों पर नहीं आने की अपील की है। इलाके की मस्जिदों को उन लोगों के लिए खोल दिया गया है जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, क्योंकि इलाके में तापमान शून्य के करीब है।

Turkey Earthquake: भूकंप की वजह से गैजियांतेप की पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक कैसल को नुकसान पहुंचा है। किले की दीवार और निगरानी स्तंभों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी सीरिया में कब्जे वाले इदलिब प्रांत में भूकंप ने एक नया संकट खड़ा कर दिया, जो पहले ही कई वर्षों से रूसी और सरकार के हवाई हमलों को झेल रहा है।

Turkey Earthquake: तुर्की की सीमा के नजदीक सीरियाई विद्रोहियों के कब्जे वाले छोटे शहर अजमरिन में कई बच्चों के शव कंबल में लपेटकर अस्पताल लाए गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर 18 किलोमीटर की गहराई पर था। प्रांतों में इसके झटके महसूस किए गए।

Turkey Earthquake: सीरिया की राजधानी दमिश्क में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग भय के चलते सड़कों पर आ गए। लेबनान में भी लोगों ने करीब 40 सेकंड तक कंपन महसूस किया। लेबनान की राजधानी बेरूत में कई लोग घरों से बाहर निकल आए और कार की मदद से इमारतों से दूर चले गए।


Turkey Earthquake: भारत सरकार ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्की को तत्काल NDRF की तलाशी और बचाव टीम, मेडिकल टीम और राहत सामग्री भेजने का फैसला किया है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभावित देश को हरसंभव मदद देने के निर्देश के बाद उठाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें